Breaking News

बगहा – बगहा:- शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन भीड़ पर काबू पाने के लिए एसपी व एसडीएम ने पूजा समिति के सदस्यों दिया कई दिशा निर्देश

बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन माँ जगदम्बे पूजा समिति बॉम्बे बाजार बगहा के पूजा पंडाल में पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा के द्वारा पूजा पंडाल और मेले का भीड़-भाड़ तथा विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वही बगहा एसपी श्री गुप्ता ने भीड़ पर काबू पाने के लिए तथा मेले का उचित व्यवस्था करने के लिए पूजा समिति के सदस्यो को कई दिशा निर्देश दिये। साथ ही प्रशासन का सहयोग देने की बात कही।वही एसड़ीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि महानवमी व दशमी के दिन पूजा पंडालो पर श्रद्धालुओं की काफी अधिक भीड़ उमड़ती हैं। भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के सदस्यों निम्न बातों पर ध्यान रखने की अपील की। महानवमी पर श्रद्धालु सपरिवार दर्शन पूजन को उत्सुक रहते हैं
ऐसे में दर्शन पूजन के लिए आने से पूर्व साथ के बच्चों के जेब मे मोबाइल नम्बर व पता डाल देंगे। ताकि भीड़ में अगर बच्चा किसी के द्वारा हाथ से छूट जाए तो उसे ढूढ़ने में दिक्कत नही होंगी।वही बीडीओ शशिभूषण सुमन ने भी पूजा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।वही थानाध्यक्ष मोहम्मद अयूब साहब ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी तत्पर दिखे और लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दिखे।मौके पर सीओ उदय शंकर मिश्रा,एसडीपीओ सजीव कुमार एवं तमाम पुलिसकर्मियों सहित पूजा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …