Breaking News

नरकटियागंज:-बिजली समस्या से तंग लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

नरकटियागंज:-बिजली समस्या से तंग लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

सांसद ने कहा जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगा
नरकटियागंज:-नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति, मनमानी, कर्मियों की लापरवाही और विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त उपभोक्ताओं ने सतीश चंद्र दुबे सांसद वाल्मीकिनगर से मिले और बिजली नही रहने के संबंध मे एक ज्ञापन सौंपा. सांसद ने समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इसमे सुधार होगा, सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुए अतुल कुमार ने बताया कि विगत चार पाँच महीनो से बिजली का कोई समय नही है. क्षेत्र के उपभोक्ताओ ने कई बार प्रदर्शन किया और पुतला दहन कार्यक्रम तक किया. उसके बाद एक सप्ताह तक बिजली मे सुधार रहा फिर स्थिति वाही हो गई है. बिजली विभाग की लापलवाही और मनमानी चरम सीमा पर है, बिजली एस.डी.ओ और जे.ई का मोबाइल बिजली नही रहने पर बराबर स्वीच ऑफ रहता है, जिससे बात नही हो पाती है. विगत दो दिनो से 4-5 घंटे ही बिजली मिली है, किरोसिन तेल भी सरकार द्वारा बंद कर दिया है ऐसे में बिजली की हालत एक करेला दूजा नीम चढ़ा वाली चरितार्थ हो रहा है|
नगर में भीषण गर्मी मे परेशान उपभोक्ताओ में काफी आक्रोश है, आन्दोलन में शामिल अनूप तिवारी ने बताया कि तार और पोल बदलने के बाद भी बिजली की नियमित आपूर्ति नही है. विभाग के लोग रटी रटाई बात रामनगर से बिजली नही मिली है और ब्रेकडाउन हो गया है. बताते रहते है, आखिर निजात कब मिलेगी, ई.रवि राज और विनय चौबे ने कहा कि लो वोल्टेज भी बहुत बडी समस्या है. अचानक बिजली का आना और चला जाना आम बात है, जिससे काफी परेशानी है और कई विद्युत् सामग्री ख़राब हो रही है|
हल्की बारिश औल हवा आने पर भी दो-तीन दिनो तक बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाती है, जबकि अन्य स्थानों पर ऐसा कुछ नहीं होता है. कुछ वर्ष पहले शहरी फीडर अलग कर उसका उद्घाटन सांसद ने किया था, लेकिन विभाग के लोग बताते हैं कि अभी फीडर अलग नहीं हुआ है. उमस भरी भीषण गर्मी से नरकटियागंज में त्राहिमाम के हालत हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नही है. इसलिए उपभोक्ता सांसद से मिलकर एक ज्ञापन सौप रहे है. जिसपर उन्होंने आश्वासन दिए कि जल्द ही इसमें सुधार होगा. वरीय पदाधिकारियों से बात कर वे समाश्या समाधान की दिशा में पहल करेंगे. ज्ञापन देने के दौरान अतुल कुमार, अनूप तिवारी, ई. रवि राज, विनय चौबे, भाजयुमो के प्रदेश नेता हिमांशु कुमार चौरसिया, अजय श्रीवास्तव, ई. अनूप कुमार, ई. चुन्नू तिवारी, शुभम तिवारी, अखिलेश शर्मा, दीपक पाठक, संजय चौब, अखिलेश चौबे, वीरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, घनश्याम तिवारी, और विवेक चौबे शामिल रहे|
 
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …