Breaking News

बगहा:-मातृशक्ति महासम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन

बगहा:-मातृशक्ति महासम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन
बगहा(23जून2018):-मातृशक्ति महासम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह टाउन हॉल बगहा 2 में आयोजक धर्म जागरण समन्वय द्वारा किया गया।कार्यक्रम की आयोजिका दुर्गावाहिनीं की संयोजिका व महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुषमा सिंह की ।मुख्य अतिथि पत्रकार,आकाशवाणी में बतौर समाचार वाचिका एवं संपादिका, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्का सिंह रही।विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी,वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद दुबे ,बगहा विधायक राघव शरण पांडेय रहे।मातृशक्ति महा सम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह का शुभारंभ सांसद सतीश चंद्र दुबे,चीफ गेस्ट अल्का सिंह,विधायक राघवशरण पांडेय, डॉ०, रविकेश मिश्रा,समाजसेवी आनन्द सिंह,संयोजिका सुषमा सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनु देवी,धर्म जागरण प्रचारक स्वामी रविदास जी,विश्व हिंदू परिषद मंत्री प्रिंस पाठक ,बीजेपी विस्तारक अनिल मिश्रा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनिता मिश्र ने सयुक्त रूप से दिप प्रवज्वलित करके किया।मंच का संचालन जदयू बिहार प्रदेश सचिव युवा निवेदिता मिश्राव प्रिंस पाठक ने किया।
महिला सम्मान कार्यक्रम में सिटी मान्टेसरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा स्वधा,स्वरांजलि आनन्द,निवेदिता मिश्रा,एडवोकेट गीता मिश्रा,एडवोकेट वंदना वर्मा, वसुन्धरा राज,डॉ०मंजू शुक्ला,कृष्णा प्रियदर्शिनी, उषा देवी,लक्ष्मी खतईत,अंजलि आनन्द, हिरणी कुमारी,कंचन कुमारी, पुलिस प्रशासन से बबिता कुमारी,सीता कुमारी, वंधन कुमारी, पुष्पा कुमारी, आशा कुमारी,इंदु कुमारी, नेहा कुमारी को सम्मानित किया गया।चीफ गेस्ट अल्का सिंह ने बतायी की दुनिया में मातृशक्ति की महिमा और मानवजाति के कल्याण के लिए मातृशक्ति की भूमिका को भारतीय संस्कृति ने प्रेरित किया है। परिवारप्रथा और संस्कार मूल्यों का जतन करने में भारतीय मातृशक्ति का योगदान बेमिसाल है।वही संयोजिका सुषमा सिंह ने मातृशक्ति सम्मेलन में सम्मानित लड़कियों व महिलाओं को परिचित कराते हुए कही कि यू तो पुरुषों का सम्मेलन बहुत सा होता रहता है और यू तो ये महिलाएं हमारे बीच और हमारे पिता के बीच पिता तुल्य चाचा हमारे भाई बंधु के बीच है यह सम्मेलन इसी बात की उपस्थिति है। की हमारी अवहेलना न कि जाए।
हम भी आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।आधी आबादी है हम, हमे भी हर चीज हर क्षेत्र में आधी कर्मठता दिखानी है और आधा अधिकार लेना है।प्रताड़ित होने के लिए नही है,हम हम दुर्गा है,हम काली है,हम लक्ष्मी है, हम सरस्वती है।हम भी किसी से कम से नही है।यही उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आज का यह महासम्मेलन आयोजित किया गया।और इस आयोजक को मुझे सौंपा गया है।इसके लिए मैं स्वामी संत रविदास जी को बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं की जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा। मैं इस महासम्मेलन को आयाम दे सकूँ।और ऐसा ही हुआ कि हजारों की संख्या में महासम्मेलन समारोह महिलाएं उपस्थिति दर्ज करायी।।वही समाजसेवी लक्ष्मी खतईत ने कही की मातृशक्ति को अपने अधिकारों और शक्ति को पहचानने की जरूरत है आज जरूरत है कि देश मे बच्चियों को हम वही आत्मविश्वास और हिम्मत दें जो लड़कों को देते है।
मातृशक्ति अपनव अधिकारों और शक्ति को पहचान कर अपनी गरिमा और गौरव का परिचय देंगी और राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएंगी।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री प्रिंस पाठक, विशाल पांडेय,रिपुंजय यादव महामंत्री युवा नेता अभिषेक जयसवाल, व्यवस्थापक आनन्द सिंह,सुनील दत्त पांडेय,आरएसएस के नरेंद्र, हेमराज, पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव सहित मनोज सिंह, दयाशंकर सिंह अचिन्त कु० लाला व हजारों की संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर

आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …