Breaking News

बगहा : विधायक ने प्रेसवार्ता कर विगत ढाई साल की उपलब्धियों एवं प्रयासों का दिया ब्यौरा 

ढाई सालों के कार्यकाल के दौरान बगहा विकास के लिए किए गए प्रयासों को खुले मंच से सार्वजनिक किया।
बगहा:- बगहा एक प्रखंड स्थित आदर्श कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को बगहा विधायक ने प्रेसवार्ता कर विगत ढाई साल की उपलब्धियों एवं प्रयासों का ब्यौरा दिया गया ।प्रेसवार्ता अध्यक्षता बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने किया वही मंच संचालन मनोज सिंह के द्वारा किया गया।बगहा विधायक श्री पांडेय ने अपने ढाई सालों (करीब तीन साल) के कार्यकाल के दौरान बगहा विकास के लिए किए गए प्रयासों को खुले मंच से सार्वजनिक किया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र विकास हेतु विधायक फंड में प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपए की राशि आती है ,जो अपर्याप्त है।
फिर भी भाजपा के नेतृत्व में बगहा का काफी विकास हुआ है।सड़को का जाल बिछा दिया गया है,बिजली की रोशनी से जंगल से लेकर दियरा रेता तक जगमगा उठा है।उन्होंने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य बगहा का विकास करना है।और चौतरवा धनहा राजमार्ग में रतवल पुल के पास किसानों की भूमि का अधिग्रहण एवं मुआवजा संबंधित भी मुद्दा विधानसभा में उठाया गया साथ ही कैलाश नगर बगहा में विस्थापित परिवार को जो पट्टा देने हेतु दलित बस्तियों में विद्युतीकरण और मसान नदी में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति नियंत्रण सहित दर्जनों समस्याओं को रखे गए है एवं अतिरिक्त अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराने तथा जनजाति आरक्षण जो सहरसा झारखंड बनने के बाद 10% से घटाकर 1% कर दिया गया है उसे बढ़ाने के संबंध में मुद्दा उठाया गया है,
परसौनी स्वास्थ्य केंद्र का मुद्दा आदि मुद्दा उठाया गया,आगे कहा कि पांच वर्षों में जहां तक हो सकेगा मैं बगहा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।वही बच्चा पांडेय ने बताया कि बगहा विधानसभा क्षेत्र वर्षो पूर्व से विकास से उपेक्षित रहा,परन्तु जब से बगहा का विकास करने का नेतृत्व श्री पांडेय को मिला है बगहा का कायाकल्प हुआ है। मौके पर विजय गुप्ता, दिवाकर चौधरी, श्रीकांत हलदर,रितेश पांडेय, अमृतेश पाठक ,राकेश सिंह, फुन्नी मिश्र, मुन्ना पांडेय, चुन्नी पांडेय, कलखनाथ पांडेय, जयप्रकाश शाही, रविशंकर शाही, विष्णु प्रकाश गुप्ता, कामेश्वर सिंह, सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …