Breaking News

बगहा:-65वीं वाहिनी एस.एस.बी बेतिया सीमांत प्रशिक्षण केंद्र बगहा में संदीक्षा परिवार ने किया वृक्षारोपण

बगहा:-65वीं वाहिनी एस.एस.बी बेतिया सीमांत प्रशिक्षण केंद्र बगहा में संदीक्षा परिवार ने किया वृक्षारोपण
बगहा:- 65वीं वाहिनी एस.एस.बी सीमांत प्रशिक्षण केंद्र बगहा में संदीक्षा अध्यक्षा संध्या चौधरी की अगुवाई में 65वीं वाहिनी के संदीक्षा परिवार ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के छायेदार एवं फल देने वाले पौधे लगाये गये। संदीक्षा एस.एस.बी के सभी यूनिटों,प्रशिक्षण स्थानों,सीमान्त मुख्यालयों एवं सेक्टर मुख्यालयों के परिसर एवं उसके आस-पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत संदीक्षा अध्यक्षा संध्या चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
जिससे पर्यावरण को संतुलन बनाया जा सकता है।तथा वनों से हर प्राणी को वायू मिलती है और वायु से आयु बढ़ती है आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संदीक्षा परिवार ऐसे जनहित कार्यक्रम एस.एस.बी परिसर के अलावा सीमा के गांवों में भी करेंगी।और लोगों को जागरुक भी करेंगे तथा इस दौरान संदीक्षा उपाध्यक्ष अम्रिता गंगवार ने पौधे लगाने के फायदे बताये। एवं सभी सदस्यों ने भी एक एक पौधा एस.एस.बी कार्यालय परिसर में लगाया।आरक्षी/सामान्य ने संबोधित किया।इस दौरान कार्यवाहक कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी,डिप्टी कमांडेंट सतीश चंद्र गंगवार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ.ए.लिंगय्या,निरीक्षक(प्रशासन)मुकेश खटुम्बरिया,सहायक उप निरीक्षक रोशन लाल,सहायक उप निरीक्षक/सामान्य प्रलोय रॉय, सहायक उप निरीक्षक(लिपिक) निर्भर सिंह राना, आरक्षी/सामान्य श्री दत्त,आरक्षी/सामान्य किशोर कुमार रेड्डी एवं पावर तुषार,उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …