Breaking News

बहराइच : एसएसबी द्वारा सामाजिक चेतना अभियान (लघु) का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

एसएसबी द्वारा सामाजिक चेतना अभियान (लघु) का दो दिवसीय आयोजन संपन्न
आज दिनांक 15/11/18 को 42 वाहिनी नानपारा की सीमा चौकी सागर गांव के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान (लघु) का आयोजन का दूसरा दिन था जिसमे उप कमांडेंट डॉ पल्लवी के नेतृत्व में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया|
जिसमें 250 पुरुष 140 बच्चे और 270 महिलाओं को दवा बाटी गई और सहायक सेनानायक डॉ के. डी. कामले के नेतृत्व में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 190 पशुओ का इलाज किया गया |
उसके पश्चात बच्चों को जलेबी रेस ( प्रथम अंजलि पांडेय द्वितीय खुशबू कौशल तृतीय आराधना मौर्या ) सुई धागा रेस (प्रथम सावित्री शाहू द्वितीय कल्पना आर्या तृतीय प्रिया सोनी ), MUSICAL CHAIR(प्रथम कल्पना आर्या #द्वितीय रानी गुप्ता, प्रिया सोनी ) और उसके बाद सष्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
उसके पश्चात कबड्डी(जिसमे प्राइमरी स्कूल सागर गांव, जमुनहा, सिरसिया आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा , शिवपुर-1 और शिवपुर-2 जिसमे शिवपुरा 2 विजेता और जमुनहा उपविजेता ) ,वॉलीबॉल का आयोजन जिसमें जमुनहा विजेता किया गया फिर शाम 05 बजे से MOVIE दिखाया गया इस दौरान लगभग हजारो के संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|

रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …