Breaking News

बहराइच: दिनांक 24.06.2018 को 7 नफर वारण्टियो को उनके घर पर अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

दिनांक 24.06.2018 को 7 नफर वारण्टियो को उनके घर पर अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
थाना राम गांव बहराइच -श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभा राज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 24.06.2018 को 7 नफर वारण्टियो को उनके घर पर अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टियो का नामः-
1. असगर पुत्र नियामत निवासी सोहरवा थाना रामगांव जपनद बहराच
2. अकील पुत्र घिस्सू निवासी सोहरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच
3. होली पुत्र फौजदार निवासी सोहरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच
4. नूर मोहम्मद अब्दुल बारी निवासी तारापुर खुर्द थाना रामगांव जपनद बहराच
5. असलम अब्दुल बारी निवासी तारापुर खुर्द थाना रामगांव जपनद बहराच
6. सफीक पुत्र अब्दुल बारी निवासी तारापुर खुर्द थाना रामगांव जपनद बहराच
7. मकबूल पुत्र इस्लाम निवासी कबरीयन पुरवा दा0 मुसल्लम पुर थाना रामगांव बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.श्री ब्रह्मानन्द सिंह थानाध्यक्ष थाना रामगांव जनपद बहराइच
2.उ0नि0 संजय अग्निहोत्री थाना रामगांव जनपद बहराइच
3. उ0नि0 सोमपाल गंगवार थाना रामगांव जनपद बहराइच
4. उ0नि0 धर्मवीर सिहं थाना रामगांव जनपद बहराइच
5. उ0नि0 रामसजीवन निषाद थाना रामगांव जनपद बहराइच
6.एच0सी0पी0 प्रेम नारायण यादव थाना रामगांव जनपद बहराइच।
7.आरक्षी वीरेन्द्र कुमार यादव थाना रामगांव जनदप बहराइच
8.आरक्षी यशवन्त कुमार थाना रामगांव जनपद बहराइच
9.आरक्षी राजन कुमार थाना रामगांव जनपद बहराइच
10.आरक्षी रोशन प्रसाद थाना रामगांव जनपद बहराइच
11.आरक्षी मेहन्द्र यादव थाना रामगांव जनपद बहराइच
12.आरक्षी रामअशीष वार्मा थाना रामगांव जनदप बहराइच
13.आरक्षी प्रमोद सिंह थाना रामगांव जनदप बहराइच
14.आरक्षी शिवा थाना रामगांव जनपद बहराइच
15.आरक्षी वेद प्रकाश थाना रामगांव जनपद बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …