Breaking News

बहराइच – नवरात्रि के त्योहार में बिजली कटौती से ग्रमीणो मे आक्रोश

रिपोर्ट-ibaln24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
नवाबगंज बहराइच . योगी सरकार में भले ही शासन द्वारा विद्युत सप्लाई में सुधार करने के लाखों निर्देश दिए गए परंतु इस सशक्त सरकार के शासनकाल में विद्युत सप्लाई बद से बत्तर हो गई है जबकि त्योहार को लेकर जहां जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देशित किया है कि रोस्टर के अनुरूप बिजली सप्लाई की जाए वही मामला नवाबगंज के विद्युत उप स्टेशन का है जहाँ बिजली की सप्लाई के बारे मेंव्यवस्था बहुत खराब चल रहा है जो निरंतर विद्युत कटौती जारी है विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र व कस्बा निवासियों का कहना है की नवाबगंज क्षेत्र में विद्युत उप स्टेशन नंदा गांव नवाबगंज के माध्यम से विद्युत सप्लाई दी जा रही है जो इस समय नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है जो क्षेत्र के आसपास गांव में सैकड़ों श्री नव दुर्गा प्रतिमा पूजा पंडालों मैं देर रात तक पूजन अर्चन पाठ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूजन पंडालों में किया जा रहा है विद्युत विभाग केआला अधिकारी व कर्मचारीगण अपनी मनमानी रवैया से सप्लाई व्यवस्था खराब कर रखे हैं जिसके चलते क्षेत्र में पूजा अर्चन पाठ इत्यादि कार्यक्रमों में क्षेत्रवासी बिजली समस्या का दंश झेल रहे हैं विद्युत सप्लाई व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत क्षेत्रवासियों द्वारा जिला अधिकारी महोदय को अवगत करा कर विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से संचालित कराए जाने की मांग की है .अब देखना यह है कि इस योगी सरकार के सशक्त शासनकाल में उन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर नकेल कसने में शासन-प्रशासन अपनी क्या भूमिका निभाती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …