Breaking News

बहराइच: प्रधानमंत्री की योजनाओं की खुलेआम उडाई जा रही धज्जियां गलत तरीके से लगाया जा रहा विद्युत पोल होल मे डाला जा रहा घटिया सामग्री

प्रधानमंत्री की योजनाओं की खुलेआम उडाई जा रही धज्जियां गलत तरीके से लगाया जा रहा विद्युत पोल होल मे डाला जा रहा घटिया सामग्री
बहराइच नवाबगंज में शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जा रहे विद्युत पोल मैं वेपरवाह विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की अनदेखी के चलते की जा रही है भारी अनियमितता विद्युत पोल हॉल में खुलेआम डाला जा रहा है बालू गिट्टी का सूखा मसाला जिससे विद्युत पोलों को कभी भी गिरने की आशंका से इनकार नहीं
वी/ओ.. भले ही सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है परंतु विद्युत विभाग नानपारा बहराइच केअधिकारियों कर्मचारियों के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा एनसीसी कंपनी के माध्यम से विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर तो किया जा रहा है किंतु स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से ब्लॉक नवाबगंज के विभिन्न गांव पीर नसीरुद्दीन, महालिया, तेजा फाटा खटकऩ गांव, साईं गांव, बेलवा भारी जमुनहा नौबस्ता आदि तमाम गांवो में विद्युत ठेकेदार द्वारा विद्युत पोल लगाए जाने में खंभे की मजबूती के लिए होल में मानक के विपरीत मात्र बालू और गिट्टी का सूखा मसाला डाल खानापूर्ति कर सरकारी धन का भारी घोटाला किया जा रहा है|
जबकि विभागीय मानक मोरंग गिट्टी सीमेंट में 1/3 का रेशियो निर्धारित है ! परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा टोटल बालू का घटिया मसाला डालकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है जिससे एक तरफ विद्युत पोल की मजबूती जहां खतरे से खाली नहीं है वही सरकारी धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है वही बरसात के महीने में विद्युत पोल के ध्वस्त व गिरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता
वी/ओ.. इस संबंध में विभागीय सहायक अभियंता दिलीप कुमार यादव से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया यह कायं भारत सरकार के निर्देशन में एनसीसी कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है जिससे हम लोगों का कोई वास्ता नहीं है सामाजिक कार्यकर्ता अनूप कुमार मिश्रा ने विभागीय एवं शासन के पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा कर जनहित के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों एवम कायं दायी संस्था के खिलाफ जांच करावा कर कायंवाही की मांग की गयी है |
बाइट राम नरेश वर्मा प्रधान

रिपोर्ट  अनूप कुमार मिश्रा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …