Breaking News

बहराइच – भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन के कार्यकर्ताओं की एक मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय नानपारा में आयोजित हुआ

रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच

बहराइच भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन के कार्यकर्ताओं की एक मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय नानपारा में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पती राम चौधरी ने किया पंचायत में किसानों मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया तथा एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ यादव नानपारा को सौंपा गया
किसान पंचायत में नहरों में पानी ना आने विद्युत समस्याएं एवं ग्राम पंचायतों में कोटेदारों के द्वारा खाद्यान्न तेल वितरण ना किए जाने का मुद्दा काफी जोर शोर से उठाया गया जिसमें ग्राम पंचायत चौगोई बिलासपुर के कोटेदार राधेश्याम वर्मा के द्वारा महा जुलाई का खाद्यान्न तेल आदि वितरण ना करके बेचे जाने का भारतीय किसान कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती पत्र देकर कोटा निरस्त किए जाने की मांग की नवाबगंज ब्लाक अंतर्गत छोटी बड़ी 1 दर्जन से अधिक नहरों में पानी संचालन ना होने का मुद्दा एवं इसी क्षेत्र में ग्राम चौगोई विलास पुर के सिपाही पुरवा महा गांव महाबलीपुरवा में विद्युत पोल ना होने की समस्या ब्लाक बलहा के ग्राम सिसवारा में नलकूप द्वारा बनाए गए नाली क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसानों को खेतों में पानी लगाने की समस्या को लेकर तत्काल प्रभाव से नाली मरम्मत कराए जाने की एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास आवास दिए जाने का गरीब पात्रों को ना दिए जाने का एवं शौचालय निर्माण ना कराए जाने को लेकर खासतौर से मुद्दा उठाया गया तत्पश्चात उप जिलाधिकारी नानपारा को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर जिला प्रभारी कृष्ण कुमार साहू तहसील अध्यक्ष दधीचि श्रीवास्तव राम प्रसाद उपाध्याय रामगोपाल सुनील कुमार महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शिव लली उपाध्याय सिपाही लाल वर्मा मुन्नी देवी निर्मला देवी केसोराम चेतराम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …