Breaking News

बहराइच: लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
नानपारा तहसील में लेखपालों का चल रहा आंदोलन आज भी जारी है वहीं लेखपालों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा है कि सरकार अपने किये हुये वादों से मुंह मोड़ रही है जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती आंदोलन जारी रहे गा हम सभी सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नही हैं हमारी मांगे जायज है जरूरत पड़ी तो हम इस चल रहे आंदोलन को और तेज करेंगे इस मौके पे सदर तहसील के अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि लेखपालों की आवाज को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है इस से ना हम डरने वाले हैं और ना हि दबने वाले हैं हम सभी लेखपाल अपनी मांगे पूरी होने तक कलमबन्द हड़ताल जारी रखेगे ! बता दें कि लेखपालों के चल रहे हड़ताल से जहां राजस्व कार्य प्रभावित है|
वहीं शिक्षण संस्थाओं में भी प्रवेश चल रहे कार्य भी प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण लाखों बच्चों का भविष्य भी अधर में लटका नजर आता है निवास प्रमाण पत्र ‘ आय ‘ जाति प्रमाण पत्र लेखपालों के रिपोर्ट के बेगैर नही बन पा रहा है जिससे बच्चों को कठिनायो का सामना करना पड़ रहा है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर

आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …