Breaking News

बहराइच – सार्वजनिक वितरण प्रणांली ध्वस्त होने से ग्रामीणों द्वारा तहसील नानपारा के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की

रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच

नवाबगंज बहराइच विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चौगोई बिलासपुर की सार्वजनिक वितरण प्रणांली ध्वस्त होने से ग्रामीणों द्वारा तहसील नानपारा के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब तक जांच प्रक्रिया अधर में लटकी है जिस से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है
ग्राम पंचायत चौगोई बिलासपुर मे विगत कई साल से संचालित सरकारी सस्ते गल्ले दुकान के उचित दर विक्रेता राधेश्याम वर्मा के द्वारा किए जा रहे अनियमितताओं के चलते इस माह का पूरा राशन खाद्यान्न तेल ग्रामीणों में वितरण ना करके ब्लेक कर दिया गया है जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मिट्टी तेल खाद्यान्न अंतोदय BPL कार्ड धारकों को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से वितरण नहीं किया जाता है जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त हो गई है वहीं सरकार द्वारा जारी निर्देश का खुला उल्लंघन किए जाने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी नानपारा को प्रेषित किया !
ग्रामीण बताते हैं कि इस बात की शिकायत समय-समय पर ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों से किया जाता है परंतु कोटेदार की ऊंची पहुंच और विभागीय अधिकारियों में पेैट होने के नाते उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे उचित दर विक्रेता के हौसले बुलंद हैं इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक् राम प्रसाद उपाध्याय ने बताया इस माह जुलाई का गल्ला तेल कोटेदार के द्वारा वितरण न करके ब्लेक कर दिया गया है जबकि वितरण डेट सरकारी रोस्टर के अनुसार माह की 10 ता0 सुनिश्चित है इसी तरह कोटे्दार के द्वारा यदा कदा . राशन वितरण किया भी जाता है तो घटतौली की जाती है वही राशन कार्ड पर 2 माह का वितरण चढा दिया जाता है इसका विरोध ग्रामीण मंगला देवी, रिखीराम, समय दीन, मीना देवी, रानी, ननका देवी, सालिका देवी संगीता देवी रेखा गुलाबी देवी, फूल कुमारी ,साबित राम,चेत राम, लक्ष्मण ,लल्लू ,पवन कुमार ,दुखरन ,रामगोपाल, आादि ने की तो कोटादार के द्वारा भगा दिया गया इसकी शिकायती पत्र उपजिलाअधिकारी नानपारा को देकर कायवाही की मांग की गयी है !

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …