Breaking News

बांका (बिहार) : बांका मे एक बार फिर उठा एम्स का मुद्दा

 
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बांका के लोगो का भी यही कहना हैं बांका मे एम्स नही तो वोट नही केंद्र सरकार बिहार के बांका जिले मे ऑल इंडिया मेडिकल साइअन्स (एम्स ) बांका मे खोले जाने की बात कहीं थी एम्स की स्थापना के लिए 2 सौ एकड़ जमीन की जरूरत हैं लेकिन धौरेया के बिधायक मनिष कुमार ने बताया की बांका के शहरी क्षेत्र मे जमीन उपलब्ध नही होने कारण एम्स खुलने मे देरी हो रही हैं बिधायक मनिष कुमार ने बताया की इस बिषय पर बांका के डीएम से बात की गई हैं और सिओ को जमीन चिन्नहित कर बताये जाने को कहा गया केंद्र सरकार ने 2 माह मे जमीन उपलब्घ कराने को कहा गया था अब हालात ऐसी हो गई हैं यह राजनैतिक का रुप मे बदलता जा रहा हैं और इसका सहयोग भी बांका के लोग कर रहे हैं बांका के डीएम ने बताया की झारखंड के 2 दर्जन समेत कई और जीलो को भी फायदा मिलने की संभावनाएँ हैं

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …