Breaking News

बिहार: अपराध पर लगाम का दिये टिप्स, फरियादी से मधुर सम्बंध रखने पर दिया बल

अपराध पर लगाम का दिये टिप्स, फरियादी से मधुर सम्बंध रखने पर दिया बल
आई जी ने किया मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण
आईजी सुनील कुमार ने गुरुवार के दिन मझौलिया थाना का औचक निरक्षण किया।आईजी को थाना परिसर में गार्ड ऑफ द ऑनर दिया गया।आईजी ने अपराध पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये टिप्स दिये।पुलिसिंग व्यवस्था पर थानाध्यक्ष को टास्क दिया।साथ ही बैंकों की सुरक्षा,फरियादियों कि फरियाद पर तत्वरित कार्यवाही करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।उन्होंने थाना में पदस्थापित अधिकारियों को लंबित काण्ड़ो को अविलम्भ पूरा कर केस डायरी समय पर भेजने का आदेश व वारंटियों को गिरफ्तारी पर जोर दिया।थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पदाधिकारी सदैव सतर्क व जागरूक रहे।उन्होंने थाने के दागियों के सूची बनाने का आदेश,हत्या मामले में अविलम्भ गिरफ्तारी पर जोर दिया।उन्होंने काण्ड़ो का निष्पादन में तेजी लाने को कहा।उन्होंने थाना के अभिलेखों की जांच कर सीडी पार्ट2,अपराध मानचित्र, गुंडा पंजी देख प्रशन्नता जाहिर की।इस मौके पर डीआइजी ललन मोहन,एसपी जयंतकांत,डीएसपी पंकज रावत,इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …