Breaking News

बिहार: जॉब कार्ड में उगाही को लेकर लाभूको ने किया हंगामा

जॉब कार्ड में उगाही को लेकर लाभूको ने किया हंगामा
बिहार मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत में दर्जन भर लोगों से जॉब कार्ड बनाने के नाम पर पैसा लेकर वगैर हस्ताक्षर मोहर के जाली कार्ड देने से आक्रोशित लाभूको ने बुधवार को मझौलिया मनरेगा कार्यालय पर हंगामा किया।लाभूको मे राजमती देवी, मु.सुगीया, आशा देवी, मनोज महत़ो, उमा देवी आदि के बताया कि परसा पंचायत के रोजगार सेवक ने जॉब कार्ड बनाने के लिए सभी से तीन से चार सौ रूपये लेकर अधूरा कार्ड दिया गया है जिस मुहर तथा हस्ताक्षर नही है।लाभूक कार्ड को लेकर प्रत्येक दिन मनरेगा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
लेकिन रोजगार सेवक से मुलाकात नहीं हो रही हैं।मुखिया सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले दो तीन माह से रोजगार सेवक पंचायत मे नहीं आने से पंचायत का विकास कार्य वाधित है।मुखिया ने भी रोजगार सेवक के कार्य कलाप पर असंतोष जताते हुए लाभूको के आरोप को सही करार दिया।इधर रोजगार सेवक प्रकाश कुमार ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इन दिनों वे इन्दिरा आवास योजना संवंधित कार्य को लेकर व्यस्त है।भाकपा माले नेता अनवारुल हक ने प्रशासन से जांच कर रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …