Breaking News

बिहार: डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से मोदी ने की चर्चा, कहा एक उंगली पर पूरा देश हाजिर है

डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से मोदी ने की चर्चा, कहा एक उंगली पर पूरा देश हाजिर है
पीएम मोदी ने आज डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब देश एक उंगली पर आ गया है. आप किसी भी कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से कभी भी बात कर सकते हैं. उस तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते है. वह अपनी समस्याएं हम तक पहुंचा सकता है. अब वो दिन हवा हो गए जब देश का किसान बिचौलियों के चक्कर लगाता था. पेंशन लेने के लिए बुजुर्गों को बैंक जाना होता था. महिलाओं को रोजगार नहीं मिलता था|
लाभार्थियों ने मोदी से अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम बेरोगारों को रोजगार दिलावा पा रहे हैं. बच्चों को आॅन लाइन कोचिंग मिल रही है. महिलाएं इंटरनेट की मदद से स्वरोजगार के विकल्प तलाश पा रही है. साथ ही सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ हमें मिल र​हा है. जिससे काला बाजारी पर बुरा असर हुआ है. अब सेवाओं में पारदर्शिता आ गई है|
मोदी ने सुझाव दिया कि देश के हर तबके को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने में हमारे देश के युवा काम कर सकते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की और कहा कि वे गांव और किसानों के लिए काम करें. इंटरनेट को समय गुजारने का माध्यम न बनाएं बल्कि इसी सुविधा का फायदा उठाएं और खुद को सशक्त करें।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …