Breaking News

बिहार: भारतीय एकता संगठन (NGO) ने भी की पहल, विधायक से मिल कर बिलासपुर की समस्याओं से अवगत कराया

भारतीय एकता संगठन (NGO) ने भी की पहल, विधायक से मिल कर बिलासपुर की समस्याओं से अवगत कराया
(हायाघाट) दरभंगा–हायाघाट प्रखंड मुख्यालय और रेलवे स्टेशन के नज़दीक अल्पसंख्यक और दलितों की एक बड़ी आबादी बिलासपुर गाँव मे रहती है। इसी गाँव से सटे हायाघाट रेलवे स्टेशन भी है। इन दिनों स्टेशन को ऊँचा करने का काम जारी है। ऊँचा करने के नाम पर रेल प्रशासन ने अल्पसंख्यक बहुल गाँव के लोगो की ज़िंदगी को नर्क बना दिया है। आज इसी मुद्दे को लेकर भारीतय एकता संगठन (NGO) ने भी पहल करते हुए स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी से मिलकर समस्या से अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन देते हुए इस दिशा में कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए।
विदित हो कि बरसात के दिनों में जलनिकासी नही होने के कारण पूरा बिलासपुर पानी मे डूब जाता है। लोगो को बाजार आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। स्टेशन परिसर के आसपास कचरे का अंबार लगा रहता है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के सचिव मो० तहसीन आलम, मो औसेद, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद महताब सहित कई लोग थे।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news  बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …