Breaking News

बीजपुर /सोनभद्र- एन टी पी सी केन्द्रीय प्रबंधन के खिलाफ मजदूर संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी

बीजपुर /सोनभद्र संवाददाता
23 अक्टूबर 2018
बीजपुर ।एन टी पी सी केन्द्रीय प्रबंधन द्वारा किये जा रहे वेतन एवं बोनस विसंगतियों के प्रति कर्मचारियों का आक्रोश ,विरोध के दूसरे दिन अब धरने का रूप ले चुका है तथा सभी कर्मचारी संगठन ईंटक,एटक,सीटू ,एच एम एस तथा विस्थापित अब ईस विरोध में एक बैनर के तले आ चुके हैं ।कर्मचारी संगठनों के अधिकारियों का कहना है कि अभी हाल में दिल्ली में हुई एन बी सी मिटींग में एक्सग्रेशिया के लिए प्रबंधन द्वारा दिया गया प्रस्ताव काफी विसंगत था जो कि प्रबंधन का कर्मचारियों के प्रति शौतेलेपन को सीधे प्रदर्शित करता है । तथा ईस प्रस्ताव को उनके द्वारा नहीं स्विकार किया गया तथा साथ ही अधिकारियों की तरह प्राफीट शेयरिंग की मॉग की गई ।तथा वेतन समझौते में कुछ प्वाईंट को संशोधित करने का दबाव बनाया गया क्योंकि ईस समझौते से नये कर्मचारी विशेष रूप से आर्टीजन का काफी नुकसान है ।जिस पर प्रबंधन द्वारा एक सब कमेटी बनाकर जल्द ही पुनः एन बी सी मीटिंग बुलाकर ईसको फाइनल करने का आश्वासन दिया गया ।मगर अभी तक कुछ भी नहीं किया गया आैर बिना समझौता किये ही प्रबंधन एकतफा निर्णय ले रही है ।जिसके विरोध में सभी कर्मचारी एकजुट होकर एन टी पी सी जिंदाबाद तथा केन्द्रीय प्रबंधन मुर्दाबाद का नारा भी लगाए ।
इस मौके पर ईंटक के महामंत्री श्री राम कुमार मिश्रा तथा ए बी सिंह, आर बी सिंह, विजय उपाध्याय, बी के सिंह, कौशल शुक्ला, कौशल शर्मा, रवि यादव, अफजल अहमद, श्याम बिहारी यादव, जितेन्द्र मिश्रा, मान सिंह, व अन्य कई लोग उपस्थिति रहे ।
*रिपोर्ट * सविता यादव

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …