Breaking News

बेतिया: बेतिया टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 23 को करेंगे विधानसभा घेराव

बेतिया टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 23 को करेंगे विधानसभा घेराव
बेतिया:– बिहार टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले हजारो की संख्या में टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 23 जुलाई को सत्याग्रह मार्च सह विधानसभा का घेराव करेंगे। इसकी जानकारी शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक सोनू कुमार सोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि वे लोग काफी दिनो से टीईटी उत्तीर्ण करके भी बेरोजगार बैठे है। उन्होने बताया कि आरटीआई द्वारा प्राप्त सूचना के आधार के आधार पर राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 02 लाख से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त होने के बावजूद सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है जबकि उनकी संख्या महज 45 हजार है।
सरकार बार-बार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे समान काम समान वेतन मामले का हवाला देकर बहाली प्रक्रिया बेवजह रोक रखी है। हाइकोर्ट ने नियोजन नियमावली रद्द किया है, नई भर्तियों पर किसी भी प्रकार का रोक नहीं है। यदि सरकार की मंशा ठीक होती तो नई नियमावली भी बनाकर शिक्षकों की बहाली हो सकती है। बिहार के सभी जिला के आक्रोशित अभ्यर्थियों ने मानसून सत्र के दौरान राजधानी में गर्दनीबाग धरना स्थल से सत्याग्रह मार्च सह विधानसभा घेराव करने का मन बना लिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी बहाली प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लडेंगे।
 
रिपोर्ट मोहम्मद रिजवान ibn24x7news

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …