Breaking News

बेतिया:- भाकपा माले से सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान मे पश्चिम चंपारण जिले के समाहरणालय के समक्ष किसानों ने दिया धरना

बेतिया:- भाकपा माले से सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान मे पश्चिम चंपारण जिले के समाहरणालय के समक्ष किसानों ने दिया धरना
नरकटियागंज/बेतिया:- भाकपा माले से सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में आज 25 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण जिले के समाहरणालय के समक्ष किसानों ने धरना दिया। जिसमें गन्ना किसानों की बकाया राशि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ब्याज सहित अविलंब भुगतान करने,चम्पारण को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, अगली रबि फसल की बुवाई के लिए खेतों में नमी के लिए सिंचाई में खर्च डीजल की फ्री व्यवस्था करने,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार C+2 फार्मूला के अनुसार गन्ना का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने, फिलहाल गन्ना मूल्य कम से कम 400 रु प्रति क्विंटल करने,हर पंचायत में धान क्रय केंद्र खोलने, सूखा की स्थिति के आधार पर बटाईदार किसानों को विशेष राहत पैकेज देने, सभी बटाईदार किसानों का निबंधन करने, सभी किसानों का कर्ज माफ करने,शाखा नहरों को चालू करने , सभी पंचायतों में बिजली चालित पानी पम्प सेट की व्यवस्था करने, सभी छोटी नदियों में सुलीस गेट बनाने इत्यादि मांगें रखी गई। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज किसानों का मुख्य नारा भाजपा भगाओ-किसान बचाओ बन गया है ।
 
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …