Breaking News

बेतिया- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला में विधवा सेल का गठन किया गया

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
माननीय उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के आलोक में जिला में विधिक सेवा प्राधिकार के स्तर पर हो जिला स्तरीय विधवा सेल का गठन किया गया है जहां विधवा महिलाओं को उनके कल्याण के लिए गठित बिजवासन में के पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिला में गठित इस विधवा सेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, एस डी ओ, जिला पुलिस कप्तान डिप्टी सीएमओ डीपीओ, डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर कोश जिला विधवा सेल में शामिल किया गया है इन लोगों पर जिम्मेदारी दी गई है कि इस विधवा सेल में विधवाओं के कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहना पड़ेगा। इस संबंध में इस विधवा सेल में प्रतिनियुक्त हो सभी पदाधिकारियों के नाम से पत्र निर्गत कर दिया गया है, जिला प्रोग्राम ऑफिसर को विधवा महिलाओं के कल्याण एवं उनके हित संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक बैठक को समय सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। न्यायालय से मिली समाचार के अनुसार, जिला प्रोग्राम ऑफिसर इस विधवा सेल में महिलाओं के कल्याण एवं उनके हित में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से जुड़ने के लिए आवश्यक बैठक बुलाएंगे। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति इसकी देखभाल करते हुए जिला स्तरीय विधवा सेल के गठन के सभी क्रियाकलापों और कार्यान्वयन की प्रगति रिपोर्ट राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति अर्थात महिला विकास निगम पटना को प्रेषित करना होगा ताकि प्रतिमा होने वाले बैठकों में आने वाले कठिनाइयों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा सके। इस संबंध में जिला अनुश्रवण समिति का भी गठन किया गया है जो विधवा सिल्की अनुश्रवण एवं आवश्यक कार्यवाही को सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिलाधिकारी चीफ मेडिकल ऑफिसर अधिवक्ता मोहम्मद सादुल्ला अधिवक्ता वंदना झा जिला प्रोग्राम ऑफिसर शामिल किए गए हैं जिला सत्र न्यायाधीश इस कमेटी के चेयरपर्सन होंगे जिनके माध्यम से जिला विधवा सेविका सभी स्तर से जांच पड़ताल और उनकी लोगों की कठिनाइयों को ऊपर के अस्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …