Breaking News

बेतिया TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण ने D.EL.ED की लम्बित परीक्षा कराने, अभ्यर्थियों की बहाली सहित विभिन्न न्यायोचित मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूँका

बेतिया TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण ने D.EL.ED की लम्बित परीक्षा कराने, अभ्यर्थियों की बहाली सहित विभिन्न न्यायोचित मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूँका

जिला कमिटी का हुआ विस्तार
बेत्तिया :-TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण बिहार जिला इकाई ने चार सत्रों से DELED की लम्बित परीक्षा अविलम्ब कराने, TET STET अभ्यर्थियों की बहाली, वेतन सम्बंधी विसंगति, समान काम समान वेतन, सहायक शिक्षक का दर्जा, सहित विभिन्न न्यायोचित मांग के समर्थन में समहरणालय के समक्ष मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। इसकी जानकारी संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत ने दी। आगे बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश ने एवं संचालन जिला महासचिव राजेश कुमार राय व जिला प्रवक्ता शुभ नारायणन सोनी ने संयुक्त रूप से किया। जिला कमिटी के पदाधिकारी संयोजक सोहनलाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोo औरंगजेब रजा, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने एक स्वर में संघ को मजबूती देने, संगठन के विस्तार पर बल देते हुए यह घोषणा की गई कि यदि सरकार समय रहते नहीं चेती, अविलम्ब DELED की परीक्षा नहीं कराई गई, समान काम समान वेतन, सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए शिक्षकों के विभिन्न समस्यों का हल नहीं किया गया तो संघ आगामी 28 जुलाई को राज्यव्यापी आंदोलन करेगी जिसकी सारी जवाबदेही सरकार व विभाग की होगी। संगठन विस्तार बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं जिला कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कमिटी संघ नेतृत्व के कदम से कदम मिलाकर साथ देगी। समान काम समान वेतन न्यायिक संघर्ष में हर सम्भव सहयोग करेगी।
TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के नेतृत्वकर्ता बगहा से कुंदन कुमार, नरकटियागंज प्रखंड अध्यक्ष क्षमेंद्र कुमार भारती, सचिव अर्चेश कुमार, अनुमंडल सचिव राकेश कुo राव, योगापट्टी प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत कुमार, सचिव दीपक कुमार, गौनाहा प्रखंड सचिव ओमप्रकाश कुमार, हीराचंद कुमार, मझौलिया प्रखंड अध्यक्ष उमेश ठाकुर, सचिव आशीष कुमार, लौरिया अध्यक्ष मनीष कुमार, सदस्य दुर्गेश कुमार आदि नेतृत्वकर्ता शिक्षक ने भी सभा को सम्बोधित किया। मौके पर कुंदन तिवारी, आशीष कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुनिल कुमार, सुनिल यादव, आफताब आलम, मोo फिरोज आलम, सुनिल कुमार सिंह, फैयाज अहमद, अजीत कुo सिंह, राजन कुमार, संतोष गिरि, उमेश रंजन गिरि, कृष्ण यादव, जीतेंद्र कुमार, सत्येंद्र साह, अरमान अली, लक्ष्मी नारायण सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें। अंत में जिला संयोजक सोहनलाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …