Breaking News

भाटपाररानी/देवरिया :-भाजपा सरकार में अपराधो पर नही लग रहा नियंत्रण


Ibn24x7news रिपोर्ट वैभव पांडेय
भाटपाररानी।खामपार थानाक्षेत्र के चकिया कोठी चौराहे पर रविवार को भाकपा माले के बैनर तले न्याय सभा का आयोजन किया गया जिसमें भोपातपुरा निवासी नीतीश मिश्र के हत्यारों के गिरफ्तारी के लिए माले समेत अन्य संगठन के नेताओं व ग्रामीणों ने हुंकार भरी, इस दौरान नीतीश के हत्यारों को गिरफ्तार करो,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी हुई।सभा को मुख्यवक्ता सम्बोधित करते हुए खेतिहर ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का.श्रीराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है, सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।किसानों गरीबो मजदूरों व नौजवानों से किये गए वादे पूरे करने के बजाय भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।दो माह बाद भी नीतीश हत्यकांड का खुलासा नहीं होना कानून व्यवस्था पर एक सवाल है।एपवा जिलाध्यक्ष गीता पाण्डेय ने कहा कि इस घटना को लेकर विधायक व सांसद का न बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रेमलता पाण्डेय ने कहा कि जुल्म के खिलाफ न बोलने वाला जुल्म का समर्थक है।समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि घटना के खुलासा होने तक आरपार की लड़ाई जारी रहेगी।रामकिशोर वर्मा ने कहा कि इसके लिये थाना घेरने से लेकर जिला घेरने तक माले पीछे हटने वाली नही है,वही मृतक नीतीश के पिता धर्मेन्द्र मिश्र ने भावुक होकर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेरे बेटे के सिर पर गम्भीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्से पर कोई चोट नही है।जानबूझकर इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नीतीश के हत्यारे को पकड़वाने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की।नेताओं ने एक स्वर से कहा कि सत्ता के दबाब में अपराधियों को बचाया जा रहा है, यदि शिघ्र घटना का खुलासा नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दिया जायेगा।सभा को मुख्यरूप से श्रीराम कुशवाहा, जीरादेई के ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार तिवारी, सत्यदेव यादव,पूनम यादव,अमरनाथ गोड़, नीलम सिंह,राजेन्द्र कुशवाहा, अरुण कटारिया, अरबिंद पटेल,मधुसूदन द्विवेदी, धर्मराज मिश्र,सूरज सिंह सेंगर,प्रभुनाथ पासवान आदि ने सम्बोधित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …