Breaking News

मध्यप्रदेश: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति मिलती है, जिले के चिकित्सक मरीजों की सेवा कर यश प्राप्त करें-कमिश्नर श्री जैन

अच्छे कार्य से यश और कीर्ति मिलती है, जिले के चिकित्सक मरीजों की सेवा कर यश प्राप्त करें-कमिश्नर श्री जैन
शहडोल – अच्छे कार्य से यश और कीर्ति मिलती है, जिले के चिकित्सक मरीजों की सेवा कर यष प्राप्त करें। चिकित्सक को भगवान एवं मरीज के बीच की कडी माना जाता है, उस परिकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सालय में बडी अपेक्षाओं के साथ दूर-दूर से आने वाले पीडित व्यक्तिओं के सेवा कर अपनी कत्र्तव्य परायणता का परिचय देकर चिकित्सक सुख की अनुभूति करें। उक्त आषय के विचार आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन ने आज आयुक्त सभागार में आयोजित चिकित्सकों की बैठक के दौरान दिये। बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डा0 उमेष नामदेव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।आयुक्त श्री जैन ने कहा कि विगत दिनों जिला चिकित्सालय शहडोल का भ्रमण अच्छा अनुभव वाला नहीं रहा। हम सब को मिलकर इन परिस्थितियों में परिवर्तन लाना है। सभी चिकित्सक समय पर आयें, चिकित्सालय की साफ-सफाई, पार्किंग आदि व्यवस्था अच्छी हो, मरीजों से अच्छा वर्ताव, दवाइयों के लिए लाइन नहीं लगाना पडे, वार्डों में साफ-सफाई हो, मरीजों को अच्छा भोजन मिले, चिकित्सक निजी नर्सिंग होम या क्लीनिक में प्रैक्टिष की जगहअस्पताल में मरीजों को समय दें। सभी डाक्टर अपने स्वेच्छा से वार्डवार एवं व्यवस्था की स्वयं जिम्मेवारी लें। सभी में अपनी जवावदारी का बोध होने से ही ऐसा संभव है। आपने कहा कि ईष्वर ने मनमाफिक मुराद पूरी कर दी है तो हमार भी कत्र्तव्य बनता है कि उन्ही की परिकल्पना के अनुसार दीन दुखियों की सेवा करें। सिविल सर्जन डा0 उमेष नामदेव ने कहा कि सभी चिकित्सकों के सहयोग से जिला चिकित्सालय शहडोल को आदर्ष अस्पताल में बदला जायेगा। एकाध सप्ताह में परिणाम परिलक्षित होने लगेंगे।

रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7news मध्यप्रदेश

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …