Breaking News

मिर्जापुर – अपराध नियंत्रण,महिला अपराधों से बचाव व महिला सशक्तिकरण हेतु चलाया गया अभियान

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
*सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर दिनांक-26/06/2018*
*अपराध नियंत्रण,महिला अपराधों से बचाव व महिला सशक्तिकरण हेतु चलाया गया अभियान, जनचौपाल c लगाकर महिलाओं,किशोरियों सहित पुरुषों को भी किया गया जागरूक*
*महिला अपराधों की रोकथाम हेतु कानूनी प्राविधानों के बारे में लोगों बताया गया*
*जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में की गयी कार्यवाही*
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में दि0-26/06/2018 को जनपद मीरजापुर के समस्त थानाक्षेत्रों में जन चौपाल लगाकर महिलाओं, किशोरियों सहित पुरुषों को भी जागरूक करते हुये उन्हें महिला अपराधों से बचाव हेतु उपयोगी टिप्स बताये गये तथा महिलाओँ के साथ होने वाली छेड़छाड़, ईव टीजिंग अथवा अन्य महिला अपराधों के सम्बन्ध में उ0प्र0पुलिस द्वारा संचालित वूमेन पावर लाईन 1090, आशा ज्योति 181, यूपी 100, चाइल्ड लाइन 1098, फायर हेल्पलाइन 101 तथा सम्बन्धित अधिकारीगण के नम्बरों से अवगत कराया गया, जो प्रत्येक मोहल्लों/गांवों में जगह-जगह पुतवाये गये हैं तथा इन नम्बरों पर सम्पर्क कर कोई भी अपनी समस्या बता सकता है। साथ ही व्हाट्स एप के माध्यम से भी अवगत कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बुनियादी सुरक्षात्मक उपाय जो हमेशा अपनाये जाने चाहिये उनके बारे में भी महिलाओँ को बताया गया।
महिला अपराधों से बचाव हेतु बुनियादी सुरक्षात्मक उपाय-
*1-सुनसान रास्तों पर अकेले ना जायें बल्कि समूह में जायें अथवा किसी परिजन के साथ जायें।*
*2-अंधेरे में समूह में ही निकलें तथा अपने साथ टार्च, सीटी, मिर्च पाऊडर आदि अवश्य रखें एवं किसी प्रकार के खतरे की आशंका होने पर इनका उपयोग कर लोगों को संकेत करके बुलायें।*
*3-परिवार के मुखिया परिवार की महिला सदस्यों को अकेले छोड़कर ना जायें। यदि आवश्यक हो तो घर के अन्य परिजनों, वरिष्ठ महिला सदस्यों अथवा किसी विश्वासपात्र को बताकर ही जायें।*
*4-छात्रायें स्कूलों, रास्तों अथवा गांव में होने वाली छेड़खानी की घटनाओं की शिकायत 1090 पर कर सकती हैं तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी को भी इस सम्बन्ध में अवगत करा सकती हैं।*
*5-अपने साथ घटने वाली किसी भी छोटी-बड़ी घटना की जानकारी अपने माता-पिता अथवा संरक्षक एवं पुलिस को अवश्य दें, ताकि समय से कार्यवाही की जा सके।*
*6-घरेलू हिंसा के सम्बन्ध में आशाज्योति हेल्पलाईन 181 पर सम्पर्क करें।*
*7-मोबाईल द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता करने वालों के विरूद्ध 1090 महिला हेल्पलाईन पर काल करके अपनी शिकायत अंकित करायें।*
*8-किसी अपरिचित के साथ कहीं जाने व उनके द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री से बचें*
*9-यथासम्भव आत्मरक्षा के हुनर सीखें तथा किसी प्रकार की स्थिति में अपना आत्मविश्वास बनायें रखें*
*10-DGP महोदय के निर्देश पर बनाये गये S10 के बारे में बताया गया।*
इस अभियान के दौरान थाना चील्ह में ग्राम मझिगवां, मुजेहरा कला, कमासिन, कोतवाली
कटरा में ग्राम सबरी बाबा की मड़ई, कोतवाली शहर रामबाग, थाना अदलहाट में ग्राम जमुई, देवलासी, अशरफाबाद, थाना पड़री में ग्राम सूर्यवार,चेंदुली,गौराराजा, थाना लालगंज में ग्राम मटिहानी,
थाना जमालपुर में ग्राम जफरपुरा, सरसा, थाना मड़िहान में ग्राम शोभी, देवरी, थाना हलिया में ग्राम देवहट, थाना चुनार में ग्राम कुशहा, थाना जिगना में ग्राम भिलगौर, बिहसडा,छतरी का पुरा में संबंधित हल्का इंचार्ज व बीट आरक्षी द्वारा जनचौपाल लगाकर समस्याओं की जानकारी भी की गई।
इसके साथ ही पुरूषों को भी महिलाओँ के सम्मान की रक्षा एवं उनकी सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा इस सम्बन्ध में की जाने वाली कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी गयी। साथ ही श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश पर बनाये गये S10 के बारे भी बताया गया।।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …