Breaking News

मिर्जापुर – तहरीर बदलकर मुकदमा लिखले के मामले में थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश

Ibn24x7news रिपोर्ट – साजिद अंसारी/विकास चन्द्र अग्रहरि मिर्ज़ापुर ब्यूरो
*आईजी ने एसपी सिटी को सौंपा जांच का जिम्मा*
जौनपुर।जिले के एक सत्ताधारी विधायक के दबाव में नेवढ़िया थाना अध्यक्ष विनोद कुमार यादव द्वारा तहरीर बदलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं आरोपियों की झूठी तहरीर पर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिखने के मामले को आईजी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा ने गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी जौनपुर को जांच का जिम्मा सौंप दिया है।पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में 15 अगस्त 18 को पूर्वाहन वाराणसी,जौनपुर,भदोही, चंदौली,मिर्जापुर के दर्जनों पत्रकारों ने आईजी से मिलकर उन्हें 3 सूत्री मांग पत्र सौंपकर थानाध्यक्ष नेवढ़िया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। आईजी रेंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि सी न्यूज जौनपुर के ब्यूरो चीफ पीड़ित पत्रकार पंकज भूषण मिश्र व उनके अन्य पत्रकार साथियो के साथ 08 जुलाई 18 को दोपहर लगभग 2:00 बजे दिन नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तिवरान गांव में उस समय गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर कीमती वीडियो कैमरा छीन लिया गया था जब वह एक विवादित भूखंड का विजुअल बाइट बना रहे थे।पीड़ित पत्रकारों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष के साथ एसपी देहात वह एसपी को देकर कार्रवाई की मांग किया था।परंतु विधायक के दबाव में कार्यवाही नहीं हुई।मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थानाध्यक्ष ने पीड़ित पत्रकार को थाने पर बुलाकर फर्जी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आश्चर्य की बात तो यह है कि थानाध्यक्ष ने जिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है उस तहरीर पर पीड़ित पत्रकार पंकज भूषण मिश्र का हस्ताक्षर ही फर्जी है।इतना ही नहीं विधायक के दबाव में पत्रकारों के खिलाफ भी झूठी घटना का जन्म देकर क्रास केस का मुकदमा पंजीकृत कर मामले में सुलह समझौता कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।इस मामले में 15 अगस्त 18 को पत्रकार प्रेस क्लब का कुनबा आईजी रेंज विजय सिंह मीणा से मिलकर थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग क।जिस पर आईजी मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी जौनपुर को जांच का जिम्मा सौंप दिया है।आईजी ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। आईजी से मिलने वालों में विनय कुमार मौर्या संतोष पांडे सोनू सिंह मदन मोहन शर्मा प्रवीण यादव यस पवन कुमार त्रिपाठी राहुल सिंह रेवती रमण शर्मा पवन पांडे आशुतोष तिवारी कृपा शंकर यादव डॉक्टर साजिद अंसारी राजेश मिश्रा आशीष सोनी मनजीत कुमार पटेल मोहम्मद इरफान हाशमी संजय कुमार सिंह शरद कुमार मिश्र अनुराग दुबे राजेश मिश्र द्वितीय गुलजार अली जहीर अहमद कमलेश यादव पंकज भूषण मिश्र विमलेश दुबे मोहम्मद नसीम रामबाबू यादव मोहम्मद जावेद अमित सिंह शशिकांत मौर्य कृष्णा सिंह राजू सेठ विक्की मध्यानी संजू मध्ययानी राजू प्रजापति चंद्रशेखर मिश्र नवीन प्रधान रवि प्रकाश बाजपेई कमलेश केसरी आफताब आलम विवेक यादव सद्दाम अंसारी सुजीत कुमार पटेल पवन कुमार गुप्ता संतोष कुमार दुबे भरत निधि तिवारी राजू दुआ सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे फोटो।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …