Breaking News

मिर्जापुर – धनुष यज्ञ का खेल देख भाव विभोर हुए दर्शक

मीरजापुर
पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत धर्मदेवा गांव में शरद पूर्णिमा से नौ दिवसीय रामलीला का मंचन प्रारंभ है | जिसके क्रम में गुरूवार को दूसरे दिन धनुष यज्ञ का खेल तुलसीदास जी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के चौपाई *विगत निशा रघुनायक जागे | बंधु बिलोकि कहन अस लागे ||* से रामलीला प्रारंभ हुआ जिसके पूर्व में प्रार्थना व राम लक्ष्मण की माल्यार्पण के बाद आरती की गई रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ अंत तक रुककर लीला का आनंद उठाती रही | जैसे ही रामलीला के ब्यास मोहम्मद इस्लाम के मुखारबिंदु से चौपाई निकली
*तेहि छन राम मध्य धनु तोरा| भरे भुवन धुनि होत कठोरा||* कि राम का किरदार निभा रहे हेमंत मिश्रा ने धनुष को बीच से तोड़ दिया धनुष के टूटते ही सभी दर्शकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रभु श्री रामचंद्र का जय जय कार किए एवं इसी के साथ दूसरे दिन का रामलीला का समापन किया गया तथा अगले दिन शुक्रवार को परशुराम लक्ष्मण संवाद व सीता विवाह का खेल मंच के माध्यम से दिखाया जाएगा जहां रामलीला में पाठ करने वाले सभी पात्र गांव के ही हैं उक्त अवसर पर हजारों दर्शकों सहित रामलीला कमेटी के निर्माता और निर्देशक ओम प्रकाश दूबे अध्यक्ष श्यामा कांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पीतांबर मिश्रा , सुभाष मिश्रा , वरिष्ठ पात्र रामानंद मिश्रा, चुन्नीलाल, दिल्लू लाल, ढुंढन पासवान, संतोष भारती, अरविंद दुबे ,कान्हा दुबे ,अनुराग दुबे आदि उपस्थित रहे | वहीं व्यास दूरदर्शन कलाकार मोहम्मद इस्लाम ढोल वादक विजय कुमार विश्वकर्मा व डांसर मुन्ना ने अपनी नृत्य संगीत की कला से लोगों का मन मोह लिया |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …