Breaking News

मिर्जापुर :-पक्की नहर निर्माण में लूट की आशंका


अहरौरा/मीरजापुर।भाजपा कमल संदेश पदयात्रा का आज सातवां दिन था। भाजपा कमल यात्रा टीम का नेतृत्व महेन्द्र सिंह अग्रहरि कर रहे थे। टीम रामपुर ढबही पक्की सड़क मार्ग से जा रही थी कि सड़क के किनारे अहरौरा बांध से रामपुर ढबही जाती नहर को पक्की करने का कार्य किया जा रहा था जो प्रथम दृष्टया मानक के विपरीत नजर आयी क्योंकि निर्माण स्थल पर दृष्टव्य निर्माण सामग्री बेहद घटिया किस्म की थी। इस बाबत जब महेन्द्र अग्रहरि ने मुंसी से पूछताछ की तो पता चला कि कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग मीरजापुर है और किसी ठीकेदार के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। इस टीम ने विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह को इसकी सूचना दी तो फौरी तौर पर विधायक ने एक्सईएन सिंचाई विभाग आर के बर्न को जानकारी दी तो मौके पर एक्स ई एन पहुंचे और मानक के विपरीत कार्य देखकर जांच करने की बात कही तब तक कार्य रोक देने को कहा। इस दौरान लगभग तीन किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। ऐसे में मानक के विपरीत कार्य का परिणाम सरकार को झेलना पड़ेगा। मगर ठीकेदार को लाभ जरूरत से ज्यादा मिलेगा। इस मानक के विपरीत कार्य में सिंचाई विभाग कई बार धन अवमुक्त कर चुका है तो ऐसे में स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि सरकार में अफसरशाही हावी है लेकिन जांच में कई बड़े अफसरों की गर्दनें फसनी तय है बशर्ते विधायक विशेष ध्यान दे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा परंतु सरकार के नाक के नीचे खाया जा रहा है जिसको भाजपा के छोटे मगर जीवट कार्यकर्ताओं ने आज धर दबोचा है।
इस टीम ओमप्रकाश केशरी, विनोद कुमार सिंह, मनोज सोनकर आदि कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट हरिकिशन अग्रहरि

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …