Breaking News

मिर्जापुर: पांचवें वर्ष भी कागज पर ही चलाया जा रहा ड्रमंडगंज का राजकीय हाईस्कूल

पांचवें वर्ष भी कागज पर ही चलाया जा रहा ड्रमंडगंज का राजकीय हाईस्कूल
मिर्जापुर: ड्रमंडगंज।बसपा शासनकाल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ड्रमंडगंज को अपग्रेड कर राजकीय हाईस्कूल कर दिया गया था।सत्र2013-14से ड्रमंडगंज में राजकीय हाईस्कूल कागज पर चलने लगा।तीन वर्षों से राजकीय हाईस्कूल के विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा तो दे रहे हैं किंतु ड्रमंडगंज के राजकीय हाईस्कूल का एक भी परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं पास कर सका।अप्रैल2018में ड्रमंडगंज महोगढ़ी निवासी सुरेश कुमार एडवोकेट ने तत्कालीन जिलाविद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह से मिलकर ड्रमंडगंज के राजकीय हाईस्कूल में नियमित कक्षाएं चलवाने की मांग की।
जिलाविद्यालय निरीक्षक ने सुरेश कुमार को आश्वासन दिया था कि 02जुलाई2018से ड्रमंडगंज के राजकीय हाईस्कूल में नियमित कक्षाएं चलेंगी।03जुलाई2018मंगलवार तक ड्रमंडगंज के राजकीय हाईस्कूल में न तो कोई अध्यापक दिखाई दिए और न ही विद्यार्थियों का पग राजकीय हाईस्कूल के बिल्डिंग में पड़ा।दो वर्ष से75लाख रुपये की लागत से ड्रमंडगंज के राजकीय हाईस्कूल का बिल्डिंग बनाया जा रहा है।क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाविद्यालय निरीक्षक का ध्यान ड्रमंडगंज के राजकीय हाईस्कूल की ओर आकृष्ट कराया है।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …