Breaking News

मिर्जापुर: बिजली पानी को लेकर साढ़े तीन घंटे कलवारी में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिजली पानी को लेकर साढ़े तीन घंटे कलवारी में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मीरजापुर मड़िहान बिजली पानी के समस्या को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने मड़िहान घोरावल मार्ग पर कलवारी में शुक्रवार की सुबह बाल्टी डिब्बा लेकर जाम लगा दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस गुस्साये ग्रामीणों को मनाने में असफल रही।एसडीएम के बुलाने पर साढ़े तीन घंटे बाद पहुँचे नायबतहसीलदार उमेशचंद के समझाने बुझाने व टैंकर से पानी सप्लाई करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन से पानी बिजली आपूर्ति चरमराई है।अघोषित बिद्युत कटौती से पानी नसीब नहीं हो रहा है।शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नही दे रहे।गुरुवार को लोगो को पानी पीने के लिए भी मयस्सर नही हुआ।आम जनता के सब्र का बांध टूट गया।गुस्साये ग्रामीण शुक्रवार को कलवारी चौराहे पर इकट्ठा होने लगे।जाम में पहुँचे नायबतहसीलदार तीन दिन के अन्दर टैंकर की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण हटे।इस दौरान फुलवा देवी,मनोरमा,मुन्नीलाल,प्रमोद गिरी,पंकज कुमार,श्याम कुमार,अशोक सिंह इंद्रजीत सिंह,पिंटू,दीपक गुप्ता,आलोक तिवारी,मंगरु कोल,राजेश पटेल,जिरावती,धनिया,पनपत्तिसमेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …