Breaking News

मिर्जापुर – बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया निर्देश

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मिर्जापुर
बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों में न पढ़ाने के लिये अभिभावकों को किया जागरूप।
*मिर्जापुर पड़री मिर्ज़ापुर।* विकास खण्ड पहाड़ी के अंतर्गत अवैध रूप से बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर नकेल कसने के लिए शासन के मंसा के अनुरूप आज शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार मौर्य ने सोलह विद्यालयों को बंद कराने का कमर कस लिया है जिसमे कुछ जगहों पर पहुचकर चेक किया खुले जिसमें प्रभा शिक्षा समिति भिलगो,शिवा जी शिक्षा निकेतन भरपुरा,सरस्वती शिक्षा मंदिर तोसवां, शिवा जी शिक्षा निकेतन मोहनपुर,इन जगहों शासन द्वारा 20 अप्रैल को विद्यालय बंद करने के लिए पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया था फिर भी ये विद्यालय प्रबंधको द्वारा संचालित किया जा रहा है खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इन विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि अगर दोबारा ये विद्यालय खुले पाए जाते है तो इनके ऊपर आर टी एक्ट के तहत 1 लाख का जुर्माना व 10000 हजार प्रतिदिन के हिसाब से वसूल कर सरकारी खाते कोषागार मिर्जापुर के नाम जमा कराया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …