Breaking News

मिर्जापुर: माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराने की सपना पूरा कर सकेगी पर्वतारोही काजल

माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराने की सपना पूरा कर सकेगी पर्वतारोही काजल
एडवांस माउंटेनरिंग कोर्ष के लिए हुआ चयन
आईपीएस महाराष्ट्रा विपिन सिंह ने भी दी बधाई
निमास की बेस्ट कैडेट रह चुकी है काजल 
एक बार फीर लद्दाक की 18 हजार फीट ऊँची चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराने वाली हिनौतीमाफी गाँव के किसान संतराम सिंह की बिटिया एनसीसी कैडेट काजल पटेल का चयन अटल बिहारी बाजपेयी इस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एन्ड एलिड स्पोर्ट हिमांचल प्रदेश के लिए चयनित किया गया है।जिसमेंएडवांस माउंटेनरिंग कोर्ष को पूरा कर माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराने की अपने सपनों को साकार कर पायेगी।* 29 जून से 28 जुलाई तक
हिमांचल प्रदेश में आयोजित होने वाले एडवांस माउंटेनरिंग कोर्ष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से पूर्व सभी प्रकार के प्रशिक्षण से गुजरेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से काजल पटेल का अरुणांचल प्रदेश के नेशनल
इस्टीट्यूट आँफ माउंटेनरिंग एन्ड एलिड स्पोर्ट में दाखिला हुआ था ।जहाँ 29 अगस्त से 25 सितम्बर 2017 तक चलने वाले ट्रेनिग बेसिक कोर्ष में काजल पटेल को ट्रेनिक के दौरान निमास की बेस्ट कैडेट चुना गया था।
बेसिक कोर्ष ट्रेनिंग कैम्प में कुल चौतीस(34) कैडेड सामिल थे जिसमें काजल पटेल की कैडेड क्षमता व प्रतिभा को देखकर सर्वश्रेष्ठ कैडेड का आवार्ड दिया गया।इसके पहले एनसीसी गल्स माउंटेनरिंग पर्वता रोही टीम में काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी के 7यूपी एयर स्ववाड्रन एनसीसी की कैडेड काजल पटेल ने एक जुलाई 2017 को लद्दाखी चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराकर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया था।जो 18 सदस्यी टीम में उत्तर प्रदेश से काजल पटेल अकेली एनसीसी कैडेट रही थी।जिसने पूरा प्रदेश का गौरव
बढ़ाया था।
दो दिन पहले काजल को मिली सूचना
अदलहाट
काजल पटेल को हिमांचल प्रदेश के प्रशिक्षक केंद्र अटल बिहारी बाजपेयी इस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एन्ड एलिड स्पोर्ट में चयनित होने की सूचना दो दिन पूर्व सोमवार को हुई।जैसे ही काजल को चयन की जानकारी हुई पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
वाराणसी मडुआडीह स्टेशन से हुई रवाना
अदलहाट मिर्जापुर
काजल पटेल बुद्धवार की रात 7:40 बजे वाराणसी के मडुआडीह स्टेशन से शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
जो गुरुवार की शाम बस के द्वारा
दिल्ली से मनाली के लिए प्रस्थान करेगी।
आईपीएस विपिन सिंह ने दी बधाई
अदलहाट मिर्जापुर
महाराष्ट्रा में कार्यरत आईपीएस विपिन कुमार सिंह (एडिशनल डीजी एंटी करप्सन ब्यूरो महाराष्ट्रा पुलिस) को गाँव की बिटिया काजल पटेल का मनोयन की सूचना मिलते ही पैतृक गाँव में फोन कर काजल को बधाई दी।फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहाकि यह जिले के लिए गौरव की बात है।काजल ने यह साबित कर दिया की ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है
केंद्रीय मंत्री ने भी दी बधाई
अदलहाट
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,
मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि पटेल,डा0 नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, इं0 राज बहादुर सिंह,दिलीप सिंह,अनमोल सिंह,रामराज सिंह पटेल,डा0अनिल सिंह ने चयन होने पर काजल को बधाई दी है।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …