Breaking News

मिर्जापुर – मा0 प्रधानमन्त्री भारत सरकार के आगमन पर बनाये जायेंगे अस्थायी पार्किंग

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
*कुल 13 स्थानों को किया गया है चिन्हित, श्रेणीवार अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था*
*समय से आने वाले वाहनों को मिलेगी निकटतम पार्किंग*
दिनांक 15.07.2018 को जनपद मीरजापुर में मा0 प्रधानमन्त्री भारत सरकार के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था प्रभावी/ सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य कार्यक्रम हेतु आने वाले वीवीआईपी/वीआईपी के साथ ही आम लोगों के लिये 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इन पार्किंग में श्रेणीवार वाहनों को पहले आओ पहले पाओं के आधार पर खड़ा कराया जायेगा। सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल के निकट पड़ने वाले पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जायेगा तथा उनके भर जाने के उपरान्त उसके बाद के पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जायेगा। इस प्रकार सबसे बाद में आने वाले वाहनों को कार्यक्रम स्थल से दूरस्थ बनाये गये पार्किंग स्थलों में खड़ा किया जायेगा।
1.रीवा रोड स्थित सद्गुरू पेट्रोल पम्प के सामने रेलवे के फ्रट कारिडोर के पास *(बस/मिनी बस के लिये)*
2.रीवा रोड अशोक ढाबा के सामने *(हल्के चार पहिया वाहनो के लिये)*
3.डी0आई0जी0 तिराहे के पास एग्रो जक्शन के सामने रीवा रोड पर *(हल्के चार पहिया वाहनो के लिये)*
4.पालिटेक्निक कालेज बथुआ *(बस/मिनी बस के लिये)*
5.ज्योति मौर्या बा0इ0कालेज लोंहदी *(हल्के चार पहिया वाहनो के लिये)*
6.लायन्स स्कूल भुजवा की चौकी *(दो पहिया वाहनो के लिये )*
7.चन्द्र कला बा0इ0कालेज भुजवा चौकी *(दो पहिया वाहनो के लिये )*
8.आनन्दा चरण बनर्जी उ0मा0वि0 भुजवा चौकी *(दो पहिया वाहनो के लिये)*
9.आनन्दा चरण बनर्जी स्कूल के बगल मे हाट मिक्स प्लान्ट मे *(दो पहिया वाहनो के लिये)*
10.कार्यक्रम स्थल के सामने *(वीवीआईपी कार पर्किंग)*
11. चन्दईपुर प्रा0वि0 *(दो पहिया वाहनो के लिये)*
12.कार्यक्रम स्थल से बरकछा पर सड़क के दोनो तरफ *(हल्के चार पहिया वाहनो के लिये)*
13.चन्दईपुर-बरकछा मार्ग पर फ्रेट कारिडोर के पास *(बस/मिनी बस के लिये)*

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …