Breaking News

मिर्जापुर : विकास प्राधिकरण की दृष्टि से मिर्जापुर हुआ महानगरों की श्रेणी का

विकास प्राधिकरण की दृष्टि से मिर्जापुर हुआ महानगरों की श्रेणी का
मिर्जापुर –  नगर तथा उससे जुड़े 68 ग्रामों के विकास के लिए मिर्जापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण का आदेश स्थानीय प्रशासन के पास आने से इन इलाकों को विकसित किए जाने की संभावना बढ़ गयी है । अब बड़े महानगरों की तरह इस प्राधिकरण के अध्यक्ष कमिश्नर, उपाध्यक्ष आईएएस स्तर के अधिकारी तैनात होंगे जबकि एक सचिव स्तर के भी अधिकारी की नियुक्ति होगी । शासन से 16 अगस्त को राजाज्ञा गजट होने के बाद अब जिला प्रशासन 30 वर्ष पूर्व गठित मिर्जापुर विंध्याचल विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को विघटित कर मिर्जापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण गठित करेगा तथा इसकी सूचना जारी होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।
इस प्राधिकरण से मिर्जापुर महानगरों के प्राधिकरण की श्रेणी में हो गया । इससे प्राधिकरण क्षेत्र में नई कालोनियों को बनाने, पार्कों के सुंदरीकरण करने का अवसर मिलेगा । नई कालोनियों के प्राधिकरण स्तर पर बनाने से प्राइवेट बिल्डरों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा ।
सबसे पहले वर्ष 1988 के 18 मार्च को पत्रांक संख्या 682/11-5-88-415-डीए-87 द्वारा विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का गठन किया गया था । इसके 8 साल बाद वर्ष 27 अगस्त 1996 में पत्रांक संख्या 3634/9आ-5-96-415-डीए-87 द्वारा अनुसूची 2 में 68 गांवों को शामिल किया था जिसे पत्रांक 832/आठ-10-18-06गठन-16 लखनऊ, 16 अगस्त 2018 द्वारा विखण्डित कर दिया गया तथा पत्रांक 833/8-10-18गठन-16 लखनऊ 16 अगस्त, 2018 द्वारा नया रूप दिया गया है ।
इस परिक्षेत्र में नगर के अलावा वही पुरानी सूची के 68 गांव शामिल हैं जिसमें 1 गोपालपुर, 2 सलेमपुर उर्फ बैदउर, 3 रसूलपुर उर्फ शिवपुर, 4 अकोढी, 5 केबटान मु0 विंध्याचल, 6 कंतित, 7 रानीबारी, 8 राजपुर, 9 बरईपुर, 10 गोपालपुर, 11 भड़ोसर, 12 इटवा, 13 अनन्तपुर, 14 चंदुईपुर, 15 लोहन्दीकला, 16 लोहन्दी खुर्द, 17 बिरमउवा, 18 सिरसी बघेल, 19 टिकरा, 20 पडरा कंगाल, 21 पड़रा हनुमान, 22 बरौधा, 23 पहाड़ी, 24 जसौवर, 25 शाहपुर बीसा, 26 इंदरपुर, 27 चिंदलिख दुबे, 28 सरौली, 29 चिंदलिख गहरवार, 30 राजपुर, 31 जयापुर, 32 करतन, 33 भरूहना, 34 अघौली, 35 घीरुपुर, 36 लाहौली मिश्र, 37 लहौली गौतम, 38 देवपुर पचवल, 39 चिरईराम, 40 ककराही, 41 बढ़ौली, 42 बरबसपुर, 43 हरिहरपुर, 44 खजुरी, 45 अनन्तरामपट्टी, 46 पठानपट्टी, 47 गांगो, 48 परमानपट्टी, 49 दुर्गापुर, 50 माझियार, 51 धानीपट्टी, 52 बटीटी, 53 नुऔन, 54 उच्छापट्टी, 55 किरतारतारा, 56 विजयपुरा, 57 मसारी, 58 पिपराडाँड़, 59 दुबानी, 60 बहरवा, 61 कुशहां, 62 कुड़ई, 63 गंगाउत, 64 लपसी, 65 अखनपुरा, 66 मेवली, 67 मझगवां, 68 बील्ह ग्राम शामिल हैं ।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …