Breaking News

मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत
जिगना (मिर्जापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के नरोइया बाजार निवासिनी लगभग 80 वर्षीय वृद्ध के शव को पुलिस ने हरगढ घाट के पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। प्रभारी निरीक्षक मधुप कुमार सिंह ने कहा कि जब संदिग्ध खबर है तो पोष्टमार्टम कराया जायेगा मौके पर जांच कर रहा हूँ गंगा घाट पर पीआरवी 1093 शव के पास मौजूद है। जानकारी अनुसार नरोइया बाजार निवासी इसराजी देबी 80 वर्ष पत्नी स्व० लक्ष्मी नारायण केसरवानी की गुरुवार को सायं तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजन शव का अंतिम संस्कार करने हरगढ के भौरुपुर पश्चिम वाहिनी गंगाघाट गए थे कि किसी ने डायल हंड्रेड व जिगना पुलिस को सूचना दिया कि बृद्धा की हत्या की गई है|
मौके पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने शव को जलाने से रोकते हुए थाना जिगना को सूचना भेज दिया। इधर मृतका के तीन पुत्रों मे सोपाडी लाल ने थाने दरख्वास्त दिया कि एक भाई का लडका जो अर्धविक्षिप्त रहता है मा से सरारत कर रहा था कि मा ने अपनी धोती गले मे फंसा लिया और सांस रुकने लगी तो हम लोग नीजी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि रास्ते मे मौत हो गई। परिजन व रिस्तेदार शव का पोष्टमार्टम नही कराना चाह रहे हैं। पुलिस गंगा घाट पर शव के पास जांच पडताल मे ही जुटी है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के आने की सूचना मिल रही है। कि कुछ देर में गंगा घाट पर टीम पहुंच रही है थानाध्यक्ष मधु कुमार सिंह व एसएसआई विजय शंकर यादव मय फोर्स घाट पर रात्री 8: 30 शव के समक्ष मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आरएसएस ने निकाली पथ संचलन, हुई पुष्प वर्षा

  निरंतर उस मार्ग पर चल रहा है। इस ध्येय पथ पर चलने के कारण …