Breaking News

मिर्जापुर: सडक ध्वस्त होने पर ग्रामिणो ने लगाया चुनार मार्ग पर जाम

सडक ध्वस्त होने पर ग्रामिणो ने लगाया चुनार मार्ग पर जाम
कछवां/मिर्जापुर– कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव के बजरडीहा/सबेसर गांव में सडक छतिग्रस्त होने से ग्रामीणों ने कछवां चुनार मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुचे कछवां थानाध्यक्ष बिजय प्रताप सिंह के आस्वासन पर तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। कछवां थानाक्षेत्र के धन्नूपुर घाट और छटहा घाट पर बालू लीज हुआ था । जिससें ट्रकों का संचालन हो रहा था ।जिससें धन्नुपुर गावं जाने वाला लगभग तीन किलो मीटर लम्बे मार्ग पर गंगा घाट से ओभर लोड बालु लादकर ट्रक आने जाने के कारण उक्त मार्ग ध्वस्त हो गया है । आलम यह है कि उक्त मार्ग पर पैदल आना जाना दूभर हो गया है।गाव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग कि 108 गाड़ी गावं मे जाने से ईनकार कर रहे हैं । अगर किसी की तबियत खराब हो जाय तो मरीज को तीन किलो मीटर चारपाई पर लादकर सड़क पर लाते है तब जाकर गाडी मिलती है। बच्चों का पढाई बाधीत हो गया है ग्रामिणो ने कहा कि ऊक्त मार्ग को लेकर जीला अधिकारी व पीडब्ल्लूडी के अधीकारीयों को सड़क बनवाने के लिए कई बार लीखीत रूप से कहा गया है मगर किसी के कानो मे जू तक नही रेगां।
हम गावं के लोगो को आजीज आकर चक्का जाम करना पड़ रहा है। गढ्ढा युक्त सड़क होने के कारण आये दिन साईकिल व मोटर साईकिल लेकर हम लोग गीर जाते है। गर्भवती महिलाओं के लिए लीए तो मौत का रास्ता बन गया हैं। लगभग दो घन्टे कछवां चुनार मार्ग जाम कछवा थाना अध्यक्ष बिजय प्रताप सिंह ने जाम कर्ताओ को काफी समझाने के बाद एस डी एम सदर सबीता यादव से बात कर जाम कर्ताओ से दो दीन के अन्दर सड़कर पर काम लग जायेगा । इस आस्वासन पर लोगो ने जाम हटाये। जाम कर्ताओ में ग्राम प्रधान रामआसरे .मान सिंह. महंगु. बेचु.राजनरायन. सुरेन्र्द. सोभा माझी फूल कुमार. रमेश. रजीन्द. राजा बिन्द. रमाशंकर. अशोक सिंह. दिनेश. राम सिंह. गौरी साहनी|
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …