Breaking News

मिर्जापुर: सराहनीय कार्य जनपद मिर्जापुर

सराहनीय कार्य जनपद मिर्जापुर दिनांक-31/07/2018
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-30/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, अवैध शस्त्र, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, व 01 अवैध नाजायज चाकु के साथ01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 नफर जुआरी गिरफ्तार, उनके कब्जे से 1650.00 रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद
1- थाना विन्ध्यांचल में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना विन्ध्यांचल में दिनांक-30-07-2018 को समय 17.00 बजे उ0नि0 श्री योगेन्द्र पाण्डेय थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान रानीतालब से अभियुक्त अमरेश बिन्द पुत्र राजेन्द्र बिन्द निवासी राजापुर विजयपुर थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल में मु0अ0सं0-202/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
2- थाना अहरौरा में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना अहरौरा में दिनांक-30-07-2018 को समय 16.30 बजे उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम पट्टीकला से अभियुक्त कृष्णानन्द पुत्र स्व0 तुलसीदास निवासी खटखरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-193/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
3- थाना अहरौरा में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना अहरौरा में दिनांक-30-07-2018 को समय 13.30 बजे उ0नि0 श्री विमलेश कुमार सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम तालर से अभियुक्त अजय कुमार पुत्र प्रेम निवासी तालर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-192/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
4- थाना चुनार में सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार
थाना चुनार में दिनांक-30-07-2018 को समय 17.30 बजे उ0नि0 श्री कमल टावरी चौकी प्रभारी कस्बा चुनार थाना चुनार मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान कलवारी भावां के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त 1- कल्लु हरिजन पुत्र मगरु निवासी रैपुरिया थाना चुनार मीरजापुर 2- राजकुमार पुत्र टेगारी निवासी रैपुरिया थाना चुनार मीरजापुर 3- प्रदीप सोनकर पुत्र बहादुर प्रसाद निवासी रैपुरिया थाना चुनार मीरजापुर 4- सुरेन्द्र सोनकर पुत्र मल्लु सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मालफड़ से 750.00 रूपये व जामातलाशी से कुल 900.00 रूपये कुल 1650.00 रुपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में चुनार में मु0अ0सं0-296/18 अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो को जेल भेजा गया।
05- थाना कोतवाली देहात में 01 अवैध नाजायज चाकु के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली देहात में दिनांक-30-07-2018 को समय 18.00 बजे उ0नि0 उमाशंकर गिरी चौकी प्रभारी गुरुसण्डी थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर मयहमराह गश्त/चेकिग के दौरान अभियुक्त तुफानीलाल हरिजन पुत्र रामजी हरिजन निवासी कोटवा थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर को 01 अवैध नाजायज चाकु के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात मे मु0अ0सं0 250 /18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिऱफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …