Breaking News

मिर्जापुर: सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर

सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर
दिनांक-24/06/2018*
प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 10 बिछडे दम्पत्तियों को मिलाया गया
अलग रह रहे परिवारीजन को साथ रहने को किया गया राजी, विभिन्न कारणों से रह रहे थे अलग
* पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-24/06/2018 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 10 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया।
दिनांक-24/06/2018 को मिलाये गये 15 जोड़ों का विवरण निम्नवत् हैः —
1-प्रथम पक्ष-हीना देवी पुत्री प्रभु निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मिर्जापुर।
द्वितीय पक्ष-विजय उर्फ बऊआ निवासी रामबाग थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर।
2-प्रथम पक्ष-सरिता यादव पत्नी रामबली यादव निवासी रामपुर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर।
द्वितीय पक्ष-रामबली उर्फ राजू यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी देवरीकला थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
3-प्रथम पक्ष-अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी डोमरी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर।
द्वितीय पक्ष-रूचि सिंह पुत्री नरेन्द्र सिंह निवासी इमिलिया थाना साहबगंज जनपद चन्दौली।
4- प्रथम पक्ष-अर्चना पुत्री लालचन्द्र जायसवाल निवासी सिविल लाईन रोड मोर्चाघर थाना को0शहर जनपद मिर्जापुर।
द्वितीय पक्ष-दिनेश कुमार जायसवाल पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी लच्छापट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
5-प्रथम पक्ष-सनी पुत्र स्व0रामधारी निवासी उमरिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-सरिता पुत्री सूपक दास निवासी किरहा तेनुआ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
6-प्रथम पक्ष-सुल्ताना पुत्री अब्दुल रहूब निवासी मुकेरी बाजार इमलहाँ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
*द्वितीय पक्ष-बाबू सलाम उर्फ नाटे पुत्र मुन्ना निवासी कैथी करछना थाना करछना जनपद इलाहाबाद।
7-प्रथम पक्ष-सुनीता देवी पुत्री रमाशंकर यादव निवासी सिनहरकला थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-प्रभात कुमार यादव पुत्र बेचू यादव निवासी बजहाँ थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
8-प्रथम पक्ष-मनोज कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी कोल्हुआ थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-आरती देवी उर्फ खुशबू पुत्री रामअवतार निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर।
9-प्रथम पक्ष-पिन्टू पुत्र लालमनी निवासी कोटवां पाण्डेयपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-अनीता पुत्री अमरनाथ निवासी बहरच थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
10-प्रथम पक्ष-सुमित्रा देवी पुत्री हीरामनी निवासी जरैला थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-छेदी लाल पुत्र नन्दलाल निवासी सेमरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
पुलिस लाईन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान महिला परामर्श केन्द्र/महिला सम्मान प्रकोष्ठ में नियुक्त महिला आरक्षी शशिबाला यादव, महिला आरक्षी संगीता व श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र, डा0कृष्णा सिंह सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र व श्री आबिद अली सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …