Breaking News

मिर्जापुर: स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल,लोग परेशान

स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल,लोग परेशान
वेल्टीलेटर पर कराह रही ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र,जलजमाव गन्दगी से मरीज परेशान
मिर्जापुर– कहने को तो केंद्रीय परिवार स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग के विकास की धारा बहाने को तत्तपर है वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग का पोल खोलता मझवा विकास खंड स्थित जमुआ बाजार का नया स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण इलाके के लोगों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए नया स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र तक की व्यवस्था की गई है।लेकिन कागज पर दुरुस्त दिखने वाली इन केंद्रों की व्यवस्था धरातल पर पूरी तरह से लचर नजर आती है।नया स्वास्थ्य केंद्रों पर गंभीर हालत में मरीज आने के बाद कराहने को विवश होते हैं ना ही ढंग की व्यवस्था और ना ही मरीजों के लिए बेड का इंतजाम, जलजमाव कचरे व गंदगी के बीच सही मायने में गंभीर हालत में अस्पताल लाए जाने के बाद मरीजों की मरहम-पट्टी के बाद रेफर कर दिया जाता है।
मझवा विकास खण्ड में स्थित नया स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन मरीज पहुंचते हैं।ऐसे में इनके इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की दरकार होती है।लेकिन यहां की व्यवस्था ऐसी कि पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा के अभाव में मरीज परेशान हो जाते हैं।कर्मियों की कमी इस समस्या का असली कारण है।ऐसी बात भी नहीं कि इस समस्या की जानकारी स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों को नहीं है।बावजूद इसके स्थिति में सुधार करने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया। यहीं कारण है कि यहां ग्रामीण इलाके के लोग गंभीर बीमारी की हालत में इन अस्पतालों में आना तो दूर इसके बारे में सोचते तक नहीं है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मझवा विकास खंड के सटे क्षेत्रो में करीब आधा दर्जन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं।लेकिन इन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों की दशा काफी खराब है।
इन केंद्रों पर कर्मियों की कमी एक बड़ी समस्या है।वही दूसरी तरफ केंद्र के मुख्य गेट पर जलजमाव होने से मरीजो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गन्दगी के बीच होकर जाने वाले मरीज अक्सर बचते बचते गन्दगी में गिर भी जाते है वही ग्रामीणों ने बताया की यहाँ जलजमाव की समस्या गत दो माह से बहुत ज्यादा हो गयी है।उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है|
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …