Breaking News

मीरजापुर : अज्ञात वाहन के टक्कर से टुटे पेड़,एल टी तार भी टूटकर गिरा, कई पोल हिले

मीरजापुर l पड़री बाजार मेंन चौराहे पर नीम का पेड़ रात्रि 11 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से आधा पेड़ टूट कर गिर पड़ा  वही बाजार में विजली ब्यवस्था के लिए दौड़ाये एल टी तार भी टूटकर बिखरगया और कई बिजली के खंभे भी टेड़ हो गए।और एल टी तार के टूटने से लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। संयोग ही सही था की घटना रात में हुई अगर दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।घटना के संबंध में पता चला है की रात्री 11 बजे कोई बड़ी वाहन पड़री चौराहा से दाढ़ीराम की तरफ जाना चाह रहा था लेकिन गाड़ी ढेर उची होने के वजह से पड़री चौराहे पर लगे नीम के पेड़ टक्कर मार दी जिससे जहा एक तरफ पेड़ गिरे है।वही दूसरी तरफ एल टी तार भी टूटकर गिर गया।मौके पर जुटे लोगो ने इसकी सूचना विजली विभाग के अधिकारियो को दी तब जाकर लाइन डिसकनेक्ट किया गया।तार टूटकर गिरने से पूरे दाढ़ीराम रोड व पड़री बाजार में गर्मी जैसे समय मे विद्युत ब्यवस्था ध्वस्त हो गई।
और साथ ही साथ बड़ा हादसा टला,सुबह तकरीबन 8 बजे विजली विभाग व वन विभाग के अधिकारियों ने पहुचकर गिरे पेड़ को हटवाया और टूटकर गिरे एल टी तार को बनवाने का कार्य शुरू कराया गया।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …