Breaking News

मीरजापुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे गरीब बच्चो को अतिशीघ्र निःशुल्क मिलेगी शिक्षा आज से प्रारम्भ कौशलिगं

राजगढ़, मीरजापुर संवाददाताः
राजगढ़,मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी जी के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित मड़िहान थाने के प्राग्ड़ण में गरीब छात्रों को 20जुलाई से बिना शुल्क के कोचिंग कराने की सुव्यवस्था लगभग पूरी कर ली गयी है।बहुत पिछड़ वर्ग के गरीब दलित के छात्रों को इलाहाबाद,वाराणसी आदि जैसे महानगरो का राह अब नही देखना पड़ेगा।
मड़िहान थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक सौ बीस में 57नक्सल गांव है।
यहाँ सत्तर से अस्सी फीसदी लोग आबादी खेत मजदूरी पर निर्भर रहते है।आम जनता का जीविकोपार्जन खेती में उपज पैदावार के भरोसे रहता है।आर्थिक कमजोरी के कारण गरीब परिवार किसी तरह से अपने बच्चों को हाईस्कूल,इण्टर तक पढ़ाई की गाड़ी तो खींचते है।पर पैसे के अभाव में रोजी रोटी के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक अन्य प्रदेशो में मजदूरी करने चले जाते थे।जिससे आगे की पढ़ाई अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नही कर पाते थे।थानाध्यक्ष वीएस पटेल जी ने बताया कि नक्सल प्रभावित गांव के अलावा किसी भी गांव से छात्र छात्राओं का चयन किया जा रहा है।सोमवार को थाने में काउंसलिंग के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र छात्राओं का भी चयन किया गया। ग्राम प्रधानों का सहायता से गांव के तेज तर्राक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एसएससी,बैंकिंग,रेलवे,दरोगा,पुलिस,,लेखपाल,आईटीआई,पालीटेक्निक इत्यादि की तैयारीया जमकर की जायेगी।
रिपोर्ट वेदप्रकाश मिश्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने …