Breaking News

मीरजापुर: सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर

सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-14/06/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार 630.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद, 01 अदद नाजायज कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 01 किलोग्राम 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद
1- थाना कोतवाली शहर में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार, 630.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-14-06-2018 को समय 14.25 बजे उप निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार त्रिपाठी प्रभारी चौकी फतहाँ मय हमराह तथा उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी अस्पताल मय हमराह संयुक्त रूप से गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान रमईपट्टी से 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। मौके से ताश के 52 पत्ते, मालफण से 430.00 रूपये व जामातलाशी से 200.00 रूपये कुल 630.00 रूपये बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-182/18 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् हैः-
1- राजेश गुप्ता पुत्र स्व0मुन्नी लाल निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।
2- अनिल गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद निवासी घूरहूपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।
3- हैदर पुत्र ईदू निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।
4- प्रियतम वर्मा पुत्र सन्तोष वर्मा निवासी फतहाँ जलालपुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।
2- थाना लालगंज में 01 अदद अवैध कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ 01 गिरफ्तार, 1.250 किलोग्राम अवैध गांजा भी बरामद
थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-14-06-2018 को समय 17.20 बजे उप निरीक्षक श्री संजय कुमार यादव प्रभारी चौकी बरौंधा थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान नैडी मोड़ से 01 बाईक पर सवार 01 अभियुक्त को 01 अदद अवैध कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 किलोग्राम 250 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लालगंज में क्रमशः मु0अ0सं0-165/18 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-166/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण निम्नवत् हैः-
विद्याशंकर कोरी पुत्र रामजी निवासी कटरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …