Breaking News

मुंबई महाराष्ट्र में किराना व्यापारियों को प्लास्टिक बैन में मिलेगी राहत

मुंबई महाराष्ट्र में किराना व्यापारियों को प्लास्टिक बैन में मिलेगी राहत
महराष्ट्र में पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए गत शनिवार को प्लास्टिक के उपयोग पर बैन लगाने के सरकार के आदेश में अब किराना व्यापारी व सामान्य स्टोर संचालकों को थोड़ी राहत दी गई है। ये दुकानदार अब खुदरा पैकेजिंग में तेल, चावल, चीनी आदि उत्पाद के विक्रय में प्लास्टिक का उपयोग कर सकेंगे।
पर्यावरण राज्य मंत्री रामदास कदम ने कहा कि प्लास्टिक बैन से खुदरा व्यापारी व जनरल स्टोर संचालकों को होने वाले नुकसान को देखते हुए सरकार ने इन्हे प्लास्टिक बैन में थोड़ी राहत देने का निर्णय किया है।
इसके तहत ऐसे दुकानदार अब रोजमर्रा के सामने जैसे चावल, तेल, चीनी, घी सहित अन्य पैकेजिंग उत्पादों को बेच सकेंगे। इसके अलावा उन पर कार्रवाई भी नहीं की जाएगी। प्रदेश में यह आदेश गुरुवार से प्रभावी होगा। इसके अलावा आम लोगों के प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से बैन रहेगा। लोगों के इसका उपयोग करते पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …