Breaking News

मोतिहारी: आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक नें लगाई चौपाल

मोतिहारी: आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक नें लगाई चौपाल
केसरिया (19 जुलाई 2018) स्थित बिजधरी में स्थापित सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र के परिसर में रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक राजेश बरवा द्वारा चौपाल लगायी गयी तथा इस चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों व उपभोक्ताओं से अपील की कि आप अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेेजे क्योकि बच्चे ही हमारे धरोहर हैं, बच्चे हमारे सम्पत्ति है, ये हमारे देश के भविष्य हैं। इसलिए आप अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालय जरूर से जरूर भेजे। साथ हीं उन्होंने उपभोक्ताओं से कैशलेश कार्य करने की अपील की।
प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन योजना, के सीसी लोन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन एवं हैण्ड पम्प से सम्बन्धित चतुर्थ राज वित्त आयोग, चैदहवां राज वित्त आयोग, बाल विकास एवं पुष्टाहार से सम्बन्धित, वृद्धा पेंशन योजना, पति के मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला को सहायता अनुदान वितरण, दिव्यांग पेंशन वितरण से सम्बन्धित विन्दुओं पर चर्चा की गयी और खाता धारियों को बताया गया कि किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा OTP, CBP, Passward इत्यादी पूछे जाने पर नहीं बताने की जानकारी विस्तार से दी। उक्त अवसर पर एलडीएम रामेश्वर रजक, एफ एल सी सी पारस नाथ प्रसाद सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …