Breaking News

राजगढ़ मिर्जापुर-राजगढ़ स्थानीय बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है


Ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र व वेदप्रकाश मिश्र
राजगढ़ मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है
जीवन और मौत से जूझ रहे लोगो द्वारा सर्वप्रथम राजगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर प्राथमिक उपचार एवं एंबुलेंस की सुविधा भी प्राप्त करते हैं। तत्कालीन स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 डी,के सिंह ,डा0 अरुण तिवारी व डा0 संतराम ने अत्याधुनिक तकनीक एवं जीवन रक्षक दवाइयों पर विशेष ध्यान दिया है जिससे क्षेत्र के मरीजों को अच्छी सुविधा का भरपूर लाभ मिल रहा है। अस्पताल परिसर के अंदर खाली पड़े जमीन पर वृक्षारोपण कर परिसर में हरियाली वातावरण बना दिया है। सरकारी धन का सदुपयोग करते हुए सड़कों के गड्ढों को भरने का काम किया है और दोनों किनारों पर हरे पौधे लगाए गए हैं जो काफी सुन्दर लगते हैं। वर्तमान समय में अस्पताल परिसर की सुन्दरता एवं स्वच्छता पर प्रभारी महोदय ने प्रमुखता से ध्यान दिया है। उनके कार्यकाल में सभी कर्मचारी नियमित रूप से समयानुसार अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और जिम्मेदारी से अपने काम को अंजाम देते हैं। अस्पताल में खून जांच, एक्सरे मशीन, आंखों की जांच, दवा वितरण, इमर्जेंसी सेवा, एवं महिलाओं की जांच पड़ताल योग्य चिकित्सकों की देखरेख में किया जाता है।इस चिकित्सालय की सुविधाओं का लाभ सोनभद्र एवं मिर्ज़ापुर के सरहदी क्षेत्रों के लोगों को बडे़ पैमाने पर मिल रहा है। चिकित्सकों के कठिन परिश्रम के बल पर हर दिन सैकड़ों लोगों को योग्य चिकित्सकों के इलाज का लाभ मिल रहा है खासतौर से गरीब असहाय एवं वृद्धजनों के लिए यह चिकित्सालय किसी वरदान से कम नहीं है। क्षेत्र में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं इमर्जेंसी सेवा के लिए कई योग्य चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसकी सेवाओं से अब तक हजारों लोगों की जिंदगी बचाई गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी कराने के नाम पर डरा-धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नगदी बरामद

थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2024 को वादी जगत राम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी …