Breaking News

राजस्थान: इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा 15 अगस्त से

इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा 15 अगस्त से
{ प्रमोद गर्ग पत्रकार } बिगोद 25 जुलाई –अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच जयपुर की ओर से भारत के परिपेक्ष्य में 7300 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत 15 अगस्त को नई दिल्ली मैं स्थित राष्ट्रपति भवन से शुभारंभ होने से होने वाली इंडो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा को शुभकामनाएं दी विक्रम सिंह ने बताया कि इंण्डो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के शुभारंभ पर राष्ट्रपति पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यवस्था के कारण उपस्थित नहीं हो सकेंगे ।भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान ही भारत को उन्हें वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर पद स्थापित दुनिया का आठवां सबसे ताकतवर देश भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले |

रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …