Breaking News

राजस्थान: राज्य सरकार द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा दुग्ध योजना को फीका से विधायक ने मीठा किया

राज्य सरकार द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा दुग्ध योजना को फीका से विधायक ने मीठा किया
बीगोद –9 जुलाई राज्य सरकार द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा दुग्ध योजना 2 जुलाई को लागू की गई जिसके तहत 1 से 5 वर्ष वह 6 से 8 वर्ष के बालक बालिकाओं को राज्यसरकार कीयोजना के माध्यम से दूध पिलाया जायेगा। ग्रामीण लोगों ने दूध पिलाने वाली योजना को फीका दूध योजना कहकर संबोधित किया। इसको लेकर जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर ने 2 जुलाई को घोषणा की की मेरे क्षेत्र में कोई भी बालक-बालिकाएं फी का दूध नहीं पिएंगे राज्य सरकार द्वारा की गई फीकी दूध योजना को मीठा करने का वादा उन्होंने किया वह उन्होंने पूरा किया|
इसके लिये उन्होंने वादा पूरा करते हुए 900 किलो शक्कर का वितरण जहाजपुर विधायक किया। ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में जहाजपुर विधायक अपने वादे के अनुसार 900 किलो शक्कर ब्लाक के संस्था प्रधान और शाला अध्यापक को शक्कर वितरित की।साथ में ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार मीणा चेयरमैन विवेक मीणा पूर्व पार्षद बाबूलाल शर्मा सेवादल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय जनसेवक रमेश गुर्जर सरपंच देव गुर्जर उपस्थित थे।
 
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …