Breaking News

लखीमपुर खीरी :-खसरा रूबेला का टीका लगते ही एक दर्जन से ज्यादा बच्चे हुए बीमार


स्क्रिप्ट ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी
एंकर
लखीमपुर खीरी में खसरा रूबेला इंजेक्शन लगने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए सभी बच्चों को मितौली स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है बच्चों की हालत बिगड़ने की खबरें से स्वास्थ्य अधिकारियों के होश उड़ गए दरअसल मितौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर में टीकाकरण अभियान चल रहा था जहां खसरा रूबेला इंजेक्शन बच्चों के लगाए जा रहे थे अचानक बच्चों ने सिर दर्द की शिकायत की और एक के बाद एक एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ने लगी मौके पर मौजूद टीकाकरण की टीम भी घबरा गई आनन फानन स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई इसी दौरान बच्चों के परिजन भी बड़ी संख्या में स्कूल आ पहुंचे कहना है परिजनों का कहना है की टीका लगने के बाद उनके बच्चों की तबीयत बिगड़ी है वही मौके पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि बच्चों की तबीयत ठीक है बच्चे घबरा गए हैं पूरे मामले पर वह नजर बनाए हुए हैं ।
बाइट÷ बलवीर सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बाइट÷ बच्चों के परिजन

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …