Breaking News

लखीमपुर खीरी – जिला सहकारी बैंक शाखा खजूरिया में लाखों की हेराफेरी

स्क्रिप्ट- ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम
प्लेस- लखीमपुर खीरी
डेट-13-10-2018
स्लग- घोटाला
एंकर-
लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक शाखा खजूरिया में लाखों की हेराफेरी, बैंक मैनेजर और लिपिक निलम्बित मामला थाना संपूर्णानगर के चौकी खजुरिया में जिला सहकारी बैंक के खाताधारकों के खाते से लाखों रुपए की हेरा फेरी का है, खाता धारकों के शिकायत पर हुई जाँच। जांच में करीब अभी तक ₹30 लाख रुपए से अधिक का घोटाला प्रकाश में आया है
वीओ- आपको बता दें कि चौकी खजुरिया के जिला सहकारी बैंक में खाताधारकों से लाखों रुपए की हेरा फेरी हुई जिसमें बैंक अधिकारियों द्वारा मैनेजर गुलाबचंद व मुकेश नायक लिपिक को तत्काल निलम्बित कर दिया गया खाता की जांच हेतु खाता धारकों का लगा तांता आपको बता दें यहां तैनात शाखा प्रबंधक द्वारा कुछ इस प्रकार घोटाले की बात प्रकाश में आई है जब खाताधारक बैंक को पैसे निकालने आता था तो उसे 2 लाख की जगह ₹1 लाख रुपए निकालने की अनुमति दी जाती थी और उसी वक्त ₹50000 शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारी मिलकर उसके खाते से निकाल लेते थे जब वह दोबारा बाकी का ₹100000 निकालने आता था तो खाताधारकों या बताया जाता था उसके खाते में महज ₹50000 ही बचा है ऐसे कई मामले जब हुए तो खाता धारको में आक्रोश पनप गया और आज खाता धारको ने जमकर हंगामा काटा जिसके बाद बैंक के आला अफसर मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़े कदम उठाए महाप्रबंधक पुनीत चौधरी ने कहा है द्वाकी इसकी सही तरह से जांच करवाकर आरोपियों पर करवाई होगी और और जल्द ही खाताधारकों का एक एक पाई दिया जाएगा औऱ साथ ही खाता धारकों को धैर्य रखने को कहा है।
बाइट- पुनीत चौधरी (उप महाप्रबंधक)
बाइट- ओम प्रकाश (खाता धारक)
बाइट- सुदामा शर्मा (खाता धारक)
बाइट- सुखपाल सिंह (खाता धारक)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …