Breaking News

लखीमपुर खीरी – प्राथमिक विद्यालय में कुछ होनहार बच्चों ने एक ऐसा काम करके दिखाया है एक चार्ट पर

*ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम*
*लखीमपुर खीरी।*
*लखीमपुर खीरी* निघासन के क्षेत्र रकेहटी के प्राथमिक विद्यालय में कुछ होनहार बच्चों ने एक ऐसा काम करके दिखाया है एक चार्ट पर स्कूल जाते हुए छात्र का चित्र बनाया है और लिखा सब पढ़े-सब बढे और जो तैल के डिब्बे कुछ स्कूलो में खाली होने पर फेक दिए जाते है उसी डिब्बे में रकेहटी के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने एलोवेरा के पौधे लगाये गए बच्चो ने बताया ये चित्र साधना मैम ने बनवाये है फारूक ,हिना ,नाजमींन,मैराज इन बच्चों ने मिलकर चित्र बनाया है इस विद्यालय मे कावेंट जैसी शिक्षा दी जाती है ऐसी ही मेम हर विद्यालय में हो तो विद्यालय कितना सुन्दर होगा
विवेकशेगेल,लक्ष्मीचन्द,साधना,रेखा देवी, रणंजय सिंह,सुरेश कुमार वर्मा पूरे स्टाप अभिभावको ने की प्रशंसा पुरे स्टाप ने बताया हम अपने बच्चे समझकर पढ़ाते है ऐसे ही स्टाप की हर विद्यालय को जरुरत है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …